Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच जीतने से पहले Delhi Capitals ने जीता लोगों का दिल, अपनी जर्सी को देखकर Rishabh Pant ने कही मजेदार बात

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 10:01 PM (IST)

    सड़क हादसे की वजह से ऋषभ पंत इस बार आईपीएल में नजर नहीं आने वाले हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अलग अंदाज में याद किया। दरअसल मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की जर्सी डगआउट के छत पर टांग रखी है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अनोखे ढंग से याद किया।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा। ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की अगुवाई डेविड वॉर्नर कर रहे हैं।

    भले ही सड़क हादसे की वजह से ऋषभ पंत इस बार आईपीएल में नजर नहीं आने वाले हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अलग अंदाज में याद किया। दरअसल, मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की जर्सी डगआउट के छत पर टांग रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत ने दी दिलचस्प प्रतिक्रिया

    17 नंबर की जर्सी यानी ऋषभ पंत की जर्सी को देखना क्रिकेट फैंस के लिए एक यादगार पल बन गया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने फोटो को पोस्ट करते हुए दिलचस्प कमेंट्स किए। हांलाकि, ऋषभ पंत ने दिल्ली टीम के इस दिल को छू जाने वाले कदम पर एक शानदार ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इंपैक्ट रूल की वजह से मैं टीम का 13 मैन हूं, वरना मैं '12थ' मैन होता।"

    पंत के अलावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए।

    चोट के बाद रिकवरी कर रहे हैं पंत 

    बताते चलें कि इस समय ऋषभ पंत अपने घर पर डॉक्टरों की निगरानी में सड़क दुर्घटना से रिकवरी कर रहे हैं। सड़क हादसे का शिकार होने के बाद ऋषभ पंत मुंबई अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौटे थे।