Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल गेंद से खेलने की अच्छी तैयारी, टेस्ट के लिए हूं तैयार : रिषभ

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 18 Aug 2018 06:44 PM (IST)

    तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रिषभ पंत को टेस्ट कैप सौंपी।

    लाल गेंद से खेलने की अच्छी तैयारी, टेस्ट के लिए हूं तैयार : रिषभ

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रिषभ पंत को टेस्ट कैप सौंपी। इसी के साथ वह भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए। रिषभ भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 36वें और पार्थिव पटेल के बाद दूसरे बायें हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। टीम में चुने जाने के बाद रिषभ ने कहा कि उन्होंने लाल गेंद से खेलने के लिए अच्छी तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले पंत ने 2017-18 रणजी सत्र में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 900 से ज्यादा रन बनाए थे। वह ऐसे ही आइपीएल में खेले। 20 वर्षीय पंत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भूल सकता। उनके अंदर छठे-सातवें नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट की तरह तेज रन बनाने की क्षमता है। रिषभ ने कहा कि मैं हमेशा भारतीय टेस्ट एकादश में जगह बनना चाहता था और यह सपने के सच होने जैसा है। यह अद्भुत अनुभव है, सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे परिवार और कोच तारक सिन्हा सर के लिए भी। उन्होंने मुझे कम उम्र में ही इस खेल को समझने में मदद की। वह हमेशा चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलूं। जब मुझे बुलावा आया तो वह बहुत खुश थे।

    भारत-ए के लिए यहां इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए यहां काफी समय बिताने और वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ अपनी पारी पर उन्होंने कहा कि जब भी मैं बल्ला लेकर मैदान पर उतरता हूं तो मेरे दिमाग में यही होता है कि टीम को मुझसे क्या चाहिए। वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ मुझे शांत होकर खेलना था, क्योंकि स्थितियां ऐसी थीं। तब काफी ओवर थे और मैंने काफी समय विकेट पर बिताया। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए की स्थिति खराब थी। हम चार-पांच विकेट गंवा चुके थे। मेरे साथ अजिंक्य रहाणे थे। मैंने परिस्थितियों के हिसाब से खेला। लाल गेंद के सामने आपको पिच पर समय बिताना होता है और परिस्थितियों के हिसाब से ही खेलना होता है।

    कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारत-ए के साथ खेलने के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि द्रविड़ ने मुझसे सिर्फ इतना कहा कि मैदान के अंदर और बाहर आपको हर चीज के लिए धैर्य रखना चाहिए। इसके अलावा मैंने लाल गेंद से खेलने के लिए कड़ी मेहनत की और इसके प्रति सकारात्मक हो गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप तेजी को देखें और स्थितियों के अनुसार अपने खेल को बदलो। भारतीय ड्रेसिंग रूम के बारे में रिषभ ने कहा कि यहां पर हमेशा सकारात्मक माहौल रहता है। सब लोग एक-दूसरे को मदद करते हैं और समर्थन करते हैं जो सबसे महत्वपूर्ण बात है। जब भी मुझे माही भाई से कोई मदद चाहिए होती है तो मैं उनसे पूछता हूं।

    एडम गिलक्रिस्ट से अपनी तुलना पर उन्होंने कहा कि मैं हर चीज को मौके की तरह देखता हूं। विशेषकर भारत में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आपके पास कई विकल्प होते हैं। गिलक्रिस्ट मेरे आदर्श हैं। जब मैं युवा था तब वह जब भी विकेटकीपिंग करने आते थे तो मैं उन्हें देखता था लेकिन अब मैं द्रविड़ सर, रहाणे और कोहली से काफी सीखता हूं और हर दिन अपने आपको बेहतर करने की कोशिश करता हूं।

    दिल्ली के चार खिलाड़ी टीम में

    दिल्ली के चार खिलाड़ी तीसरे टेस्ट में एक साथ खेल रहे हैं। शिखर धवन, विराट कोहली, रिषभ पंत, इशांत शर्मा अंतिम एकादश का हिस्सा हैं। इससे पहले दिसंबर 2012 में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और इशांत शर्मा नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ खेले थे।

    भारत के कम उम्र के टेस्ट विकेटकीपर

    विकेटकीपर, पहला टेस्ट, उम्र

    पार्थिव पटेल, 2002, 17 साल 152 दिन

    दिनेश कार्तिक, 2004, 19 साल 155 दिन

    बुद्धि कुंदरन, 1960, 20 साल 91 दिन

    अजय रात्रा, 2002, 20 साल 127 दिन

    रिषभ पंत, 2018, 20 साल 318 दिन

     

    comedy show banner
    comedy show banner