Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान को लेकर रिकी पोंटिंग ने दी राय, हाल ही में फिंच ने ले लिया था संन्यास

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 05:14 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम के नए वनडे कप्तान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां आरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर का सपोर्ट किया था वहीं पोंटिंग ने पैट कमिंस के नाम को सपोर्ट किया है।

    Hero Image
    रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पर दी अपनी प्रतिक्रिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के अगले वनडे कप्तान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इस बीच आइसीसी रिव्यू कार्यक्रम में रिकी पोंटिंग ने कहा कि 'अगर मैं इमानदारी से कहूं तो मेरे ख्याल से पैट कमिंस होंगे। हमें पता है कि वह वर्कलोड के कारण सभी वनडे मैच खेलने में असमर्थ हैं। टेस्ट क्रिकेट में बाकी गेंदबाजों की तरह यह मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे पता है कि वे लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं। आने वाले टेस्ट सीरीज के लिए उनके पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के रूप में 100 प्रतिशत फिट खिलाड़ी हैं लेकिन देखें मैं हैरान होऊंगा यदि पैट कमिंस नहीं होंगे।

    2018 बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ पर कप्तानी के लिए 2 साल का बैन है जबकि डेविड वॉर्नर पर लाइफटाइम के लिए कप्तानी को लेकर रोक है। हालांकि पोटिंग ने हिंट दिया कि मौजूदा दौर में स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिलना इस बात का संकेत है कि वॉर्नर के बैन को बदला जा सकता है।

    आपको बता दें कि अगले कप्तान को लेकर अलग-अलग खिलाड़ी अपनी राय दे रहे हैं। पूर्व वनडे कप्तान आरोन फिंच ने इसके लिए डेविड वॉर्नर का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि वॉर्नर पहले भी कुछ मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को लीड कर चुके हैं ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन पर लगाए गए बैन के बारे में सोचना चाहिए।

    फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के आखिरी मैच में वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने उस वक्त वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है जबकि अगले वर्ल्ड कप के लिए महज एक साल का वक्त बचा है जो भारत में होने वाला है।