Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stuart Broad को 500 टेस्ट विकेट पूरा करने पर रिकी पोंटिंग, वॉन समेत दिग्गजों ने दी बधाई

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2020 11:56 PM (IST)

    ब्रॉड की इस कामयाबी पर उनके टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा पिछले दो टेस्ट मैचों में ब्रॉड ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Stuart Broad को 500 टेस्ट विकेट पूरा करने पर रिकी पोंटिंग, वॉन समेत दिग्गजों ने दी बधाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक टेस्ट में 269 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने विजडन ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाया। टीम को विजयी बनाने में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का रहा। दोनों पारियों में ब्रॉड ने कुल मिलाकर 10 विकेट हासिल किए और टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रखे गए इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज ब्रॉड ने शानदार वापसी की और टीम की जीत में योगदान दिया। मैनचेस्ट टेसट् की पहली पारी में 6 जबकि दूसरी में उन्होंने 4 अहम विकेट झटके। दूसरी पारी में तीसरा विकेट हासिल करते ही ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे जबकि दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए।

    ब्रॉड की इस कामयाबी पर उनके टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा, पिछले दो टेस्ट मैचों में ब्रॉड ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। वह यह उपलब्धि हासिल करने के योग्य हैं और उन्हें 500 विकेट हासिल करने पर बधाई। युवा उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है।

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, 500 टेस्ट विकेट लेने पर ब्रॉड को बधाई। उनके खेलना हर बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है। इंग्लैंड में वह बहुत ही मुश्किल गेंदबाज हैं और वहां की परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बैठाते हैं।

    पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि उसका टेस्ट करियर लंबा जाएगा लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि वह 500 टेस्ट विकेट भी हासिल कर लेगा। यह उपलब्धि उसकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है। 

    पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भी ब्रॉड की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी।