Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी को बताया बंगाल का सुल्तान, रोहित शर्मा ने दिया ये रिएक्शन

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 09:24 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया है। इसके बाद उनको इंटरनेट मीडिया पर बधाई मिली है। रवि शास ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोहम्मद शमी ने 200 टेस्ट विकेट चटकाए हैं (फाइल फोटो ट्विटर)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मंगलवार 28 दिसंबर का दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए खास था, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पांच विकेट चटकाए। इसी के साथ शमी ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया। वे भारत के लिए सबसे कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इसी के लिए उनको इंटरनेट मीडिया पर बधाई मिल रही है, जिसमें पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनको बंगाल का सुल्तान बताया है, जबकि रोहित शर्मा ने कहा है कि दोहरा शतक हमेशा खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "शाबास, बंगाल के सुल्तान मोहम्मद शमी। देख के मजा आया। बिरयानी, दो दिन के बाद। मेहनत का फल। भगवान खुश रखे।"

    वहीं, वनडे क्रिकेट में तीन और टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक जड़ चुके हिटमैन रोहित शर्मा ने लिखा, "दोहरा शतक एक विशेष संख्या है।"

    उनके अलावा हरभजन सिंह ने ट्ववीट करते हुए लिखा, "वेल डन मोहम्मद शमी, 200 टेस्ट विकेट, दमदार गेंदबाजी की।"

    पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, "मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे कम रेटिंग वाले तेज गेंदबाज हैं। भाई को हल्के में मत लेना, ये तो हैवी ड्राइवर है। शमी में बुमराह, एंडरसन, कमिंस जैसे ही गुण हैं।"

    31 वर्षीय मोहम्मद शमी को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई मिल रही हैं। शमी 55 टेस्ट मैचों की 103 पारियों में अब तक 200 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 6 बार वे टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हाल लेने में सफल रहे हैं। बल्ले से भी वे रन बनाते रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो अर्धशतकों के साथ 600 के करीब रन बना चुके हैं।