'गलतफहमी और गलत निर्णय...' खराब बल्लेबाजी पर जडेजा की दो टूक, पांच विकेट लेने पर कही यह बात
रवीन्द्र जडेजा गेंदबाजी में स्टार रहे लेकिन भारत ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त होते-होते नियंत्रण खो दिया। जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की टीम डेरिल मिचेल के 82 और विल यंग के 71 रनों के बावजूद 235 रनों पर ढेर हो गई। वानखेड़े स्टेडियम में जडेजा ने तीसरे टेस्ट में खेल को बदल दिया। जडेजा की घातक गेंदबाजी देखने को मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन निश्चित रूप से आगे था, लेकिन आखिरी के 15 से 20 मिनट के खेल ने न्यूजीलैंड को मैच में आगे कर दिया है। भारतीय टीम का खराब निर्णय और खराब शॉट सेलेक्शन निश्चित रूप से इसमें बड़ी भूमिका निभाता है। जब आपके पास नंबर 10 तक बल्लेबाज हों और आकाशदीप भी बल्लेबाजी कर लेते हों तो सिराज को नाइट वाचमैन के रूप में भेजने का कोई तुक नहीं बनता था।
वहीं, विराट कोहली का रन कॉल भी कहीं से भी सही नहीं दिख रहा था। खैर, दिन के आखिरी हिस्से में एजाज पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और यह श्रेय उनको भी जाता है। भारत की खराब बल्लेबाजी पर भारत के लिए पांच विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा ने भी सवाल उठाए। जडेजा ने भी माना कि टीम ने गलतफहमी और गलत निर्णय लिए। हालांकि, उन्होंने गेम प्लान के बारे में बताया कि मैच में बने रहने के लिए साझेदारियां करनी होंगी।
जहीर और ईशांत को छोड़ा पीछे
जडेजा ने कहा, टेस्ट मैच में भारत के लिए पांच विकेट लेना हमेशा खास होता है। अच्छा लगा कि मैंने अपनी टीम को सफलता दिलाने में मदद की। गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, वाशिंगटन ने अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका निभाई। जहीर खान और ईशांत शर्मा से आगे निकल गया, मुझे यह नहीं पता था। जब मैं नहीं खेल रहा होता हूं तो मैं आंकड़े देखता हूं। अच्छा है कि मैं प्रगति कर रहा हूं और विकेट ले रहा हूं।
गलतफहमी का हुए शिकार
जड्डू ने आगे कहा, आपको इस विकेट पर अपनी गति को मिलाना होगा। आप बहुत धीमी गति से गेंदबाजी नहीं कर सकते, उछाल है, लेकिन बहुत अधिक गति नहीं है। आपको अपने कंधे का उपयोग करना होगा। मैच के अंतिम 15 मिनट बहुत अप्रत्याशित था, गलतफहमी और गलत निर्णय हो सकते हैं। हम 150 रन पीछे हैं, टीम के कुल स्कोर को 230 से ऊपर ले जाने के लिए छोटी साझेदारियां हमारी गेम-प्लान होंगी। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हमें सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
जडेजा ने लिए पांच विकेट
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। विल यांग और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने उम्दा गेंदबाजी की। जडेजा ने पांच विकेट तो सुंदर ने चार विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli और Rohit Sharma ने कई सालों से नहीं खेली रणजी ट्रॉफी, कहीं टेस्ट में फेल होने की वजह यही तो नहीं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।