Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा बेटा बीबी का गुलाम...' Jadeja के पिता का चौंकाने वाला खुलासा, अपने और बेटे-बहू के साथ रिश्तों पर कही बड़ी बात

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 03:46 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने अपने बेटे और बहू के साथ के रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका आरोप है कि रिवाबा के चलते उनके परिवार में दरार पैदा हो गई है। अनिरुद्धसिंह ने कहा कि एक शहर में ही रहने के बावजूद उन्हें अपने बेटे से मिलने का मौका नहीं मिलता है।

    Hero Image
    रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा। फाइल फोटे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि उनका बेटे और बहू रीवाबा जडेजा के साथ कोई संबंध नहीं है। अनिरुद्धसिंह ने कहा कि रविंद्र जडेजा और रिवाबा की शादी के कुछ ही महीने बाद ही उनके परिवार में समस्याएं शुरू हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने अपने बेटे और बहू के साथ के रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका आरोप है कि रिवाबा के चलते उनके परिवार में दरार पैदा हो गई है। अनिरुद्धसिंह ने कहा कि एक शहर में ही रहने के बावजूद उन्हें अपने बेटे से मिलने का मौका नहीं मिलता है।

    'मेरे और बेटे के बीच कोई संबंध नहीं'

    दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा, मैं सच बता दूं, मेरा रवि (रविंद्र जडेजा) या उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा के साथ किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते, और वो हमें नहीं बुलाते। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगे। फिलहाल मैं जामनगर में रहता हूं।

    उन्होंने आगे कहा, पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है, इससे तो अच्छा होता कि वह शादी न करता, अच्छा होता अगर वह क्रिकेटर न बनता। हम इस स्थिति में नहीं होते।

    पांच साल से नहीं देखा पोती का चेहरा

    अनिरुद्धसिंह ने दावा किया कि रिवाबा एक स्वतंत्र जीवन चाहती थीं और जडेजा की सारी संपत्ति उनके नाम पर स्थानातरित कर दी गई थी। जडेजा के पिता ने दावा किया उनके बेटे के ऊपर उसके ससुराल वालों का पूरा नियंत्रण है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'आप सभी टीमों को हां नहीं कह सकते'! सुनील गावस्कर ने आईपीएल 17 से पहले CSK को लेकर कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    अनिरुद्धसिंह ने कहा, शादी के तीन महीने के भीतर, उसने मुझसे कहा कि सब कुछ उसके नाम पर स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। उसने हमारे परिवार में दरार पैदा कर दी है। वह परिवार नहीं चाहती थी और स्वतंत्र जीवन चाहती थी। परिवार में किसी से भी कोई रिश्ता नहीं है। बस नफरत है। मैं कुछ भी छिपाना नहीं चाहता। हमने पांच साल में अपनी पोती का चेहरा भी नहीं देखा है। उसके ससुराल वाले मौज-मस्ती कर रहे हैं क्योंकि उनके पास एक बैंक है।

    यह भी पढ़ों- 'मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी...', Ab De Villiers ने विराट कोहली को लेकर दिए बयान पर फैंस से मांगी माफी