Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: R Ashwin हुए भारत के युवा बल्लेबाज के मुरीद, Rishabh Pant से कर डाली तुलना; बोले- निडर बैटिंग का मिल...

    Updated: Fri, 26 Jan 2024 12:30 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। यशस्वी ने महज 74 गेंदों पर 80 रन कूटे। यशस्वी ने इंग्लैंड के मजबूत बॉलिंग अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई। इस बीच भारत के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी यशस्वी की विस्फोटक बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं।

    Hero Image
    IND vs ENG: अश्विन ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के कमाल के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से खूब रंग जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश बॉलिंग अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई। युवा ओपनर की बैटिंग से आर अश्विन बेहद खुश हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर का कहना है कि यशस्वी ऋषभ पंत की तरह निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं।

    अश्विन हुए यशस्वी के मुरीद

    पहले दिन के खेल के बाद आर अश्विन ने पत्रकारों संग बातचीत करते हुए कहा, "यशस्वी के लिए आईपीएल काफी शानदार रहा और उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की भी जबरदस्त शुरुआत की। मुझे उनकी बल्लेबाजी को देखकर काफी मजा आ रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि मैदान पर ऋषभ पंत खेल रहे हों। यशस्वी का निडर क्रिकेट उनको काफी फायदा पहुंचा रहा है। यशस्वी ने एक भी कदम गलत नहीं रखा है। वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसे आए हैं, जैसे मछली को पानी में लाया जाता है।"

    यशस्वी ने खेली धांसू पारी

    यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के बॉलर्स की जमकर धुनाई की। यशस्वी 74 गेंदों पर 80 रन की दमदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 108 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जमाए। हालांकि, यशस्वी अपना शतक नहीं पूरा कर सके और जो रूट को उनकी ही गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौटे।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test: हैदराबाद में Rohit Sharma ने किया बड़ा कारनामा, सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर विराट-सचिन के क्लब में मारी एंट्री

    अश्विन-जड्डू की जोड़ी ने किया कमाल

    यशस्वी जायसवाल की आतिशी बल्लेबाजी से पहले आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी का जादू चला। अश्विन और जडेजा ने मिलकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने 68 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जडेजा ने 88 रन देकर 3 विकेट निकाले।

    वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की झोली में भी दो-दो विकेट आए। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक 70 रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाए।