Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Test: 'यकीन करना मुश्किल,' क्यों गुस्सा हुए रवि शास्त्री? इस बात के लिए गंभीर-गिल को ठहराया जिम्मेदार

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:26 PM (IST)

    पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव के खिलाफ दिखे। उन्होंने कहा कि खास मैच में इस तरह का बदलाव बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने बुमराह को बाहर बैठाए जाने पर कोच गंभीर और कप्तान गिल को खूब खरी-खरी सुनाई।

    Hero Image
    भारत ने दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में किए तीन बदलाव।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। इस बदलाव पर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि यह बदलाव हैरान करने वाला है, क्योंकि यह भारत के लिए मस्ट विन मैच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच शुरू होने के दौरान पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह फैसला चौंकाने वाला और हैरान करने वाला है। हालांकि, उनका मानना है कि यह हेड कोच, कप्तान और टीम मैनेजमेंट का फैसला है। इसके बावजूद भी शास्त्री ने कहा कि इस बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी।

    'मस्ट विन मैच'

    शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, यह बदलाव चौंकाने वाला। हैरान करने वाला फैसला है। ये हेड कोच और कप्तान और टीम मैनेजमेंट का फैसला होता है, लेकिन यह मस्ट विन मैच है। मुझे नहीं लगता की इतने बदलाव किए जाने की जरूरत थी। इस बड़े मैच से बुमराह को बाहर रखना बिल्कुल भी सही नहीं है।

    'इस पर यकीन करना मुश्किल'

    बता दें कि जब जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिए जाने की खबरें आईं थी तभी शास्त्री ने इस फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि आपके दुनिया का सबसे बेस्ट गेंदबाज और उसे महत्वपूर्ण मैच से बाहर बैठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर यकीन करना बहुत कठिन है और मैं इसके खिलाफ हूं।

    गौरतलब हो कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। चोट की वजह से साई सुदर्शन बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नंबर-3 की जिम्मेदारी करुण नायर को दी गई है। शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठाया गया है। टीम में नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को शामिल किया गया है।