Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि शास्त्री ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में कहां फिट हो सकते हैं दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 02:20 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया कि कैसे भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत को टीम में अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि धौनी के जाने के बाद कार्तिक एक फिनिशर के रूप में अच्छे विकल्प हैं।

    Hero Image
    दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी तो हो गई लेकिन रिषभ पंत की उपस्थिति में उनकी जगह को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए। लेकिन अब इन सवालों के जवाब में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कार्तिक के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की आगामी टी20 सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि "यह उसका अवसर है। अगर उन्हें इन मैचों में मौका मिलता है, तो उन्हें बेहतर करना होगा। हम जानते हैं कि उनके पास अनुभव है, इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है"

    इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए, शास्त्री ने कहा कि "कार्तिक के रूप में विकेटकीपर एमएस धौनी की फिनिशर के रूप में खाली स्थान को भरा जा सकता है।" उन्होंने कहा कि टीम की जरुरत के हिसाब से देखना होगा। "वे क्या ढूंढ रहे हैं? क्या वे एक ऐसा कीपर चाहते हैं जो शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करे या फिर ऐसा जो फिनिशर के रोल में फिट हो। मैं दूसरे विकल्प के साथ जाऊंगा। आपको एक ऐसे कीपर की जरूरत है जो एमएस धौनी की भूमिका निभाएगा, और यही होना चाहिए"

    रिषभ पंत पहले से ही टी20 क्रिकेट में शीर्ष चार या पांच में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन आप किसी ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं जो मैच को फिनिश कर सके। एमएस धौनी के जाने के बाद टीम में फिनिशर नहीं हैं इसलिए मुझे लगता है कि यहां उनके लिए मौके बहुत अच्छे हैं। कार्तिक ने आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।