'जंग लड़ लो, क्रिकेट को क्यों बीच में लाते हो..', No Handshake मामले में भारतीय टीम पर फूटा पूर्व PAK कप्तान का गुस्सा
Rashid Latif एशिया कप में भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों द्वारा हैंडशेक न करने पर विवाद हो गया है। राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पहलगाम का मामला है तो युद्ध करो लेकिन क्रिकेट को बीच में मत लाओ। लतीफ ने कहा कि पहले भी युद्ध हुए हैं पर हमने हमेशा हैंडशेक किया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rashid Latif: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2025) के बीच एशिया कप मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का हैंडशेक ना करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है।
शोएब अख्तर की तरह राशिद लतीफ ने अब भारतीय टीम पर अपनी भड़ास निकाली है। आइए जानते हैं राशिद ने क्या कहा?
Rashid Latif ने No Handshake मामले में क्या कहा?
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif IND vs PAK)ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि खेल के मंच पर राजनीति नहीं आनी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
"अगर मामला पहलगाम का है, तो जंग लड़ो। क्रिकेट को बीचमें मत लाओ। मैदान पर खिलाड़ियों का व्यवहार पूरी दुनिया देखती है और इस तरह की घटनाएं गलत संदेश देती हैं।"
बता दें कि रविवार को खेले गए भारत-पाक मैच (India vs Pakistan Asia Cup 2025) में दोनों टीमों के कप्तानों भारत के सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान अली आगा ने टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif No Handshake Controversy) ने कहा कि पहले भी युद्ध हुए हैं, लेकिन हमने हमेशा हैंडशेक किया है। ये चीजें जिंदगी भर कलंक की तरह बनी रहेगी।
'सीधे जंग कर लो'
उन्होंने पहलगाम अटैक से इसे जोड़ते हुए कहा कि
"युद्ध या पहलगाम हमले को लेकर भारत की आपत्तियां अपनी जगह जायज हैं, लेकिन जब मैदान पर उतरते हो तो खेल को खेल की तरह ही खेलना चाहिए। अगर पाकिस्तान वाकई पहलगाम हमले में शामिल है तो दोषियों को पकड़ो। या तो सीधी जंग कर लो, लेकिन आधे-अधूरे कदम उठाने का कोई मतलब नहीं है।"
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत पर राजनीति का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी गलतियों को छुपाने के लिए राजनीतिक तरीके अपनाए जा रहे हैं। जो मैदान पर हुआ, वह बिल्कुल सही नहीं था। मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह अच्छा नहीं लगा। भारतीय टीम ने गलत संदेश छोड़ा।
इसी मामले पर इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि हैंडशेक जैसी परंपरा से खेल की भावना को बढ़ाती है। अगर इसे भी विवाद का हिस्सा बना दिया गया तो क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचेगा।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, जीत-हार से ज्यादा चर्चा नो हैंडशेक विवाद ने बटोर ली।
यह भी पढ़ें- 'इसको पॉलिटिकल मत बनाओ...', No Handshake विवाद में कूदे Shoaib Akhtar; भारत के लिए बोली कड़वी बात
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: ऑपरेशन सिंदूर 2.0... भारत ने तबाह किया पाकिस्तानी टीम का कैंप, ब्रह्मोस की तरह बरसे भारतीय खिलाड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।