Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: पीसीबी चीफ ने बनाई थी रोहित को आउट करने की प्लानिंग, एक साल बाद किया खुलासा

    T20 World Cup पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक साल पहले का किस्सा सुनाते हुए कहा है कि कैसे उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करने की प्लानिंग की थी। उन्होंने बीबीसी पॉडकास्ट में यह खुलासा किया है।

    By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    T20 World Cup: रमीज राजा और शाहीन शाह अफरीदी (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया था। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था लेकिन इस जीत की नींव रखी थी युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जिन्होंने टीम इंडिया की शीर्ष क्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी। उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। ये विकेट थे रोहित शर्मा, विराटो कोहली और केएल राहुल जिन्हें टीम इंडिया की बल्लेबाजी की धूरी कही जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एकबार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भिड़ने वाली है। इससे पहले पीसीबी चीफ रमीज राजा ने किस्से को साझा किया है जब उन्होंने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर रोहित को आउट करने की योजना बनाई थी।

    यह भी पढ़ें-IND vs SA 3rd ODI Weather: निर्णायक मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम और क्या कहती है पिच रिपोर्ट

    रमीज ने दी थी इन-स्विंगिंग यॉर्कर की सलाह

    बीबीसी पॉडकॉस्ट में रमीज राजा ने कहा कि वर्ल्ड कप में रवाना होने से पहले टीम के कप्तान बाबर आजम मेरे साथ थे। मैंने उनसे कहा कि इंडिया के खिलाफ आपकी क्या प्लानिंग है?

    मैंने उनसे कहा कि शाहीन को 100mph की स्पीड से गेंदबाजी करने दें और शॉर्ट लेग पर एक खिलाड़ी को रखकर उन्हें इन-स्विंगिंग यॉर्कर मारे। आप उन्हें आउट कर लेंगे। मैच के दौरान हुआ भी यही था जब शाहीन ने रोहित को यॉर्कर मारा और वह विकेट के सामने पाए गए और उन्हें खातो खोले बाहर जाना पड़ा। शाहीन के शानदार स्पेल का ही नतीजा था कि टीम केवल 151 रन ही बना पाई और बाद में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। यह वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी। 

    पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 और कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की पारी खेली थी। इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगी। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को वर्ल्ड के दूसरे सबसे बड़े मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें-T20 World Cup ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बुमराह की कमी पूरी करनी होगी