Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने टीम की सफलता का श्रेय इन्हें दिया

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2018 05:19 PM (IST)

    भारत को महिला टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

    महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने टीम की सफलता का श्रेय इन्हें दिया

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने टीम के नए कोच रमेश पोवार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नए कोच की वजह से उनकी टीम में जबरदस्त बदलाव आया और ये उसी का नतीजा है कि उनकी टीम इस वक्त महिला टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ शुक्रवार को होगा। रमेश पोवार वो उस वक्त टीम का कोच बनाया गया था जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन विश्व कप के बाद काफी खराब रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए हमारे पास काफी अच्छी रणनीति है और हमारा लक्ष्य भी काफी बड़ा है। टीम के हर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास है और इसका सारा श्रेय रमेश पोवार को जाता है क्योंकि जब से वो टीम के कोच बने हैं तब से खेल के साथ-साथ हमारे नजरिए में भी काफी बदलाव आया है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हम अपनी जीत की लय बनाए रखने की कोशिश करेंगे। हमारे दिमाग में किसी भी तरह से बदले की बात नहीं है। इंग्लैंड ने पिछले विश्व कप के फाइनल में (50-50 ओवर) भारत को हराकर खिताब जीता था। इस वक्त भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में है और इस टीम ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड को हराया था। 

    महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें वर्तमान में रहना चाहिए और इस वक्त हमारी टीम अच्छा कर रही है। पिछले मुकाबलों के बारे में सोचने से ज्यादा अच्छा है कि हम अगले मैच पर ध्यान दें। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को भी हम सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं। हमें इस मैच पर पूरा ध्यान केंद्रित करना है। हमने जैसा प्रदर्शन पिछले लीग मैचों में किया है उसे जारी रखना है। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


     

    comedy show banner