Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma और Virat Kohli की कमी सभी को महसूस होती है, BCCI ने दोनों के वनडे करियर पर दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:09 AM (IST)

    बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में उपल‍ब्‍धता पर बड़ी अपडेट दी है। रोहित-कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्‍यास लिया था। फिर दोनों ने इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की थी। बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्‍य पर जानें क्‍या कहा।

    Hero Image
    रोहित-कोहली के वनडे भविष्‍य पर बीसीसीआई ने दिया अपडेट (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के दिग्‍गज खिलाड़‍ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्‍य पर बड़ी अपडेट दी है। बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने पुष्टि की है कि दोनों पूर्व कप्‍तान वनडे खेलने के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्‍यास लिया था। फिर दोनों दिग्‍गजों ने मई में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की।

    हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्‍य पर कयास लगाए गए थे कि दोनों जल्‍द ही संन्‍यास की घोषणा करेंगे क्‍योंकि अगला वनडे वर्ल्‍ड कप 2027 में आयोजित होगा। दक्षिण अफ्रीका, जिम्‍बाब्‍वे और नामीबिया 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप के सह-मेजबान हैं।

    यह भी पढ़ें- 'दो दिन पहले ही मैंने दाढ़ी में कलर किया...', Virat Kohli ने अपने Test Retirement पर ये क्या कह दिया?

    राजीव शुक्‍ला ने क्‍या कहा

    बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं यह बात एक बार में सभी के लिए स्‍पष्‍ट कर देना चाहता हूं। यह हमारे लिए बहुत अच्‍छी बात है कि रोहित-विराट वनडे क्रिकेट के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।'

    शुक्‍ला ने इस बात को खारिज किया कि दोनों दिग्‍गजों पर टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का दबाव बनाया गया था। लंदन में पत्रकारों से बातचीत करते समय शुक्‍ला ने अपनी सफाई पेश की।

    हम सभी को विराट और रोहित की कमी खल रही है। मगर उन दोनों ने खुद से यह फैसला लिया है। बीसीसीआई की सख्‍त पॉलिसी है कि हम किसी खिलाड़ी को यह नहीं कहते कि उसे किस प्रारूप से कब संन्‍यास लेना चाहिए। यह फैसला खिलाड़‍ियों पर निर्भर करता है और दोनों ने टेस्‍ट क्रिकेट छोड़ने का अपना फैसला लिया। हमें उन दोनों की कमी खेलगी। वो शानदार बल्‍लेबाज हैं।

    दिग्‍गजों का टेस्‍ट में खराब प्रदर्शन

    बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2024-25 के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन खराब रहा था। रोहित शर्मा पांच पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन बना सके थे। वहीं, कोहली ने 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे।

    कोहली ने पर्थ टेस्‍ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद पूरी टेस्‍ट सीरीज में वो कोई कमाल नहीं दिखा सके। भारतीय टीम अगर बांग्‍लादेश दौरा सफल रहा तो अपनी अगली वनडे सीरीज अगस्‍त में खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी वाली सीरीज हुई रद! फैंस का बढ़ा इंतजार; जानें इसके पीछे का विवाद