Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल द्रविड़ ने बताया, कब और कहां हुई थी कप्तान रोहित शर्मा से उनकी पहली बात

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 11:35 PM (IST)

    द्रविड़ ने कहा हम कल बस में इस पर बात कर रहे थे। समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है। मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम चेन्नई में एक चैलेंजर खेल रहे थे। हम सभी जानते थे कि रोहित खास हैं बहुत खास प्रतिभाशाली थे।

    Hero Image
    कप्तान रोहित शर्मा के साथ कोच राहुल द्रविड़ (फोटो ट्विटर पेज)

    जयपुर, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट के एक नए दौर की शुरुआत होने जा रही है। टी20 की कप्तानी विराट कोहली की जगह अब रोहित शर्मा के हाथों में है। टीम इंडिया की कोचिंग रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ ने संभाली है। द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा ने उस पल को याद करते हुए उम्मीद जताई कि आगे इस नई साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से लेकर अब तक रोहित ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी साख बनाई है। वहीं महान खिलाड़ी रहे द्रविड़ ने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की नई पौध तैयार करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया।

    द्रविड़ ने कहा, 'हम कल (सोमवार को) बस में इस पर बात कर रहे थे। समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है। मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम चेन्नई में एक चैलेंजर खेल रहे थे। हम सभी जानते थे कि रोहित खास हैं। वह बहुत खास प्रतिभाशाली थे। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है।'

    रोहित ने कहा, 'जब 2007 में मेरा चयन हुआ था तो मुझे बेंगलुरु में एक शिविर में उनसे बात करने का मौका मिला। बहुत कम बात की थी और मैं काफी नर्वस था। मैं अपनी उम्र के लोगों से ही इतनी बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिए। आयरलैंड में पहली बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वह मैच खेल रहा हूं। मेरे लिए तो वह सपना सच होने जैसा था। उसके बाद से बहुत बात होती आई है। वह सब अच्छी यादें हैं और उम्मीद है कि आगे और भी बनेंगी।'