Move to Jagran APP

IND vs ENG: Rahul Dravid ने KL Rahul के बारे में दी बड़ी अपडेट, बोले- 'वो टेस्‍ट सीरीज में इस तरह नहीं खेलेगा...'

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के बारे में बड़ी अपडेट दी है। द्रविड़ ने इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल की भूमिका स्‍पष्‍ट कर दी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। जानें राहुल द्रविड़ ने क्‍या कहा।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Tue, 23 Jan 2024 02:22 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jan 2024 02:22 PM (IST)
राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल राहुल आगामी टेस्‍ट सीरीज में विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी नहीं निभाएंगे

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट शुरू होगा। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

loksabha election banner

राहुल द्रविड़ ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि आगामी टेस्‍ट सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। द्रविड़ ने कहा कि विकेटकीपर के लिए दो खिलाड़‍ियों को मौका दिया है और ऐसे में केएल राहुल विशेषज्ञ बल्‍लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli को कौन करेगा रिप्लेस? Kuldeep या Ashwin किसको मिलेगा मौका; पहले टेस्ट में ऐसी होगी Team India की Playing 11

द्रविड़ ने क्‍या कहा

केएल राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे। मेरे ख्‍याल से हम चयन के समय से इस बात को लेकर काफी स्‍पष्‍ट थे। हमने दो अन्‍य खिलाड़‍ियों को चुना है, जो विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी निभाएंगे। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया और उस सीरीज को ड्रॉ कराने में बड़ी मदद की।  मगर इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज होनी है और इन स्थितियों को देखते हुए अन्‍य दो विकेटकीपर्स के बीच चयन होगा।

भरत को मिल सकता है मौका

राहुल ने 92 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में केवल तीन बार विकेटकीपिंग की। इसे ध्‍यान में रखते हुए इंग्‍लैंड के खिलाफ विकेटकीपर के रूप में उन्‍हें चुनना आदर्श फैसला नहीं होगा। वहीं, केएस भरत को मौका मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि भरत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी निभाई थी।

विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्‍ट से अपना नाम वापस ले लिया है और भारतीय टीम को उनकी गैरमौजूदगी में अनुभवी खिलाड़‍ियों की जरुरत पड़ेगी। इसे ध्‍यान में रखते हुए केएस भरत को पहले टेस्‍ट में मौका मिलने की उम्‍मीदें प्रबल हैं।

यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी साल 2023 की बेस्ट ODI टीम, Rohit Sharma बने कप्तान; भारत के 6 खिलाड़ियों को मिली जगह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.