Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL 2023: बाबर आजम सिर्फ रिकॉर्ड्स के लिए खेलते हैं, पाकिस्‍तानी कप्‍तान की क्‍यों हुई इतनी बड़ी आलोचना?

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 05:08 PM (IST)

    पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में दो विकेट पर 240 रन बनाए। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 13.3 ओवर में मैच जीत लिया।

    Hero Image
    पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) में बुधवार को पेशावर जल्मी का मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ। यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। इस मैच को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंदों पर 115 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में दो विकेट पर 240 रन बनाए। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 13.3 ओवर में ही मैच को जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम की धीमी खेल का हो रहा आलोचना

    इस मैच में शतकीय पारी खेलने के बावजूद बाबर आजम की जमकर आलोचना हुई। कमेंटेटर और पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डल ने बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना की। बता दें कि बाबर आजम ने 46 गेंदों पर 83 रन की तेज पारी खेली, लेकिन जैसे-जैसे वो शतक के करीब पहुंचने लगे उनका खेलना का तरीका डिफेंसिव होता चला गया। बाबर आजम को 94 रन से लेकर 100 तक के स्कोर तक पहुंचने में 7 गेंद लगे। उन्होंने आगे कहा कि 17वें ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस की फुल टॅास गेंद पर भी वो डिफेंसिव शॅाट खेल रहे थे।

    साइमन डल ने लगाई क्लास

    साइमन डल ने आगे कहा कि जब बाबर आजम को यह पता था कि टीम के पास 8 विकेट मौजूद हैं तो उन्होंने अपने खेल की रफ्तार को धीमा नहीं करना चाहिए था। बता दे कि साइम डल द्वारा कही गई बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

    ट्वीटर पर जैक नामक एक यूजर ने लिखा, 'टीम को प्राथमिकता देने के बजाय बाबर आजम ने अपनी खेल को प्राथमिकता दी। शतक लगाना एक शानदार बात है, लेकिन टीम को सबसे सर्वोपरि मानना बेहद जरूरी है।'

    टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम का यह 8वां शतक था। क्वेटा ग्लैडिएट की ओर से इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॅाय ने 53 गेंदों पर 145 रन की पारी खेली।