Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनके सिवा किसी बड़े क्रिकेटर ने मुझे कॉल नहीं किया...', Prithvi Shaw का छलका दर्द

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का कहना है कि जब वह अपनी जिंदगी में बेहद ‘अकेले’ थे तो सिर्फ ऋषभ पंत ही थे, जिन्होंने उन्हें कॉल किया।

    Hero Image

    Prithvi Shaw ने अपने बुरे दौर को लेकर किया बड़ा खुलासा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Prithvi Shaw: स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन तीन साल के अंदर ही वह टीम से बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2021 के बाद अब पृथ्वी को मुंबई क्रिकेट टीम से भी बाहर हो गए थे। उन्हें आईपीएल 2025 में भी किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। 

    25 साल के इस क्रिकेटर ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्षों भरे दिन पर खुलकर बात की। उन्होंने ये भी कहा कि इस मुश्किल समय में सिर्फ एक क्रिकेटर के अलावा उन्हें बड़े क्रिकेट्स ने फोन भी नहीं किया।

    Prithvi Shaw ने अपने बुरे दौर को लेकर किया बड़ा खुलासा

    दरअसल, 25 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए पांच टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले है। उन्हें 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। फिर उन्हें मुंबई रणजी टीम से ड्रॉप किया गया। वहीं, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद वह लीग का हिस्सा नहीं बन पाए।

    अब उन्होंने अपने संघर्षों के बीच बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब सिर्फ ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर ने उन्हें फोन किया। उनके सिवा किसी बड़े क्रिकेटर ने उन्हें इस मुश्किल समय में याद नहीं किया। 

    यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw Exclusive: 'मैं तारक मेहता के जेठा लाल जैसा हूं,' पृथ्वी शॉ ने विवादों पर दिया बड़ा बयान, अपने आप को बताया शांत इंसान

    पृथ्वी ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे संघर्ष के बारे में जानते हैं, क्योंकि उन्होंने मुझे अर्जुन तेंदुलकर के साथ शुरुआत से देखा है। मैं उनके घर भी गया हूं। 

    पृथ्वी ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने कई गलत फैसले लिए और क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, 

    मैंने जीवन में कई गलत फैसले लिए हैं। मैंने क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया। मैं पहले बहुत अभ्यास करता था। नेट्स में 3-4 घंटे बल्लेबाजी करता था। मुझे थकावट महसूस नहीं होती थी। मैं आधा दिन मैदान पर बिताता था, लेकिन धीरे-धीरे मेरा ध्यान भटकने लगा।

    -

    पृथ्वी शॉ