विराट कोहली की फोटो को लेकर प्रीति जिंटा ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा से पिछले साल मई में एक्स पर सवाल-जवाब के दौरान विराट कोहली के बारे में कुछ कहने को कहा गया। इस पर प्रीति जिंटा ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान की ऑन-फील्ड आक्रामत की फैन हैं। उन्होंने यह भी कहा उन्हें मैदान पर विराट कोहली के डांस मूव्स बेहद तारीफ की और प्रशंसा भी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की तस्वीर को DP के रुप में लगाकर नफरत फैलाने वाले एक सोशल मीडिया ट्रोल की अलोचना की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका पूर्व भारतीय कप्तान के साथ कोई विरोध नहीं है और वह उनसे प्यार करती हैं।
प्रीति जिंटा इस बात से बेहद नाराज थीं कि फैन कोहली की तस्वीर के बहाने माइक्रोब्लॉलिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। एक यूजर के यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ट्रोल की आलोचना करते समय दिग्गज बल्लेबाज के नाम का इस्तेमाल क्यों किया पर प्रीति ने सफाई दी। साथ ही ट्रोल करने वालों को चेतवानी भी दी।
Please don’t say that. I absolutely adore Virat. That troll was using Virat Kohli’s photo as his DP so I commented on that. People who hide behind celebrity faces as their DP and troll others are not allowed to post on my timeline. That’s all !
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 27, 2025
सोशल मीडिया पर लिखी मन की बात
प्रीति जिंटा ने कहा, कृपया ऐसा मत कहो। मैं विराट को बहुत पसंद करता हूं। वह ट्रोल विराट कोहली की तस्वीर को अपनी डीपी के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए मैंने उस पर टिप्पणी की। जो लोग सेलिब्रिटी के चेहरे को अपनी डीपी के रूप में लगाते हैं और दूसरों को ट्रोल करते हैं, उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है। बस इतना ही!
51 वनडे शतक लगा चुके हैं विराट
बता दें कि विराट कोहली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई में हैं। अनुभवी खिलाड़ी न 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए महत्वपूरण मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने 111 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाकर अपना 51वां वनडे शतक बनाया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 242 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।