Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली की फोटो को लेकर प्रीति जिंटा ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 03:49 PM (IST)

    बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा से पिछले साल मई में एक्स पर सवाल-जवाब के दौरान विराट कोहली के बारे में कुछ कहने को कहा गया। इस पर प्रीति जिंटा ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान की ऑन-फील्ड आक्रामत की फैन हैं। उन्होंने यह भी कहा उन्हें मैदान पर विराट कोहली के डांस मूव्स बेहद तारीफ की और प्रशंसा भी की।

    Hero Image
    विराट की फोटो लगाकर कमेंट करने वालों पर भड़की प्रीति जिंटा भड़के।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की तस्वीर को DP के रुप में लगाकर नफरत फैलाने वाले एक सोशल मीडिया ट्रोल की अलोचना की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका पूर्व भारतीय कप्तान के साथ कोई विरोध नहीं है और वह उनसे प्यार करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा इस बात से बेहद नाराज थीं कि फैन कोहली की तस्वीर के बहाने माइक्रोब्लॉलिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। एक यूजर के यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ट्रोल की आलोचना करते समय दिग्गज बल्लेबाज के नाम का इस्तेमाल क्यों किया पर प्रीति ने सफाई दी। साथ ही ट्रोल करने वालों को चेतवानी भी दी।

    सोशल मीडिया पर लिखी मन की बात

    प्रीति जिंटा ने कहा, कृपया ऐसा मत कहो। मैं विराट को बहुत पसंद करता हूं। वह ट्रोल विराट कोहली की तस्वीर को अपनी डीपी के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए मैंने उस पर टिप्पणी की। जो लोग सेलिब्रिटी के चेहरे को अपनी डीपी के रूप में लगाते हैं और दूसरों को ट्रोल करते हैं, उन्हें मेरी टाइमलाइन पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है। बस इतना ही!

    51 वनडे शतक लगा चुके हैं विराट

    बता दें कि विराट कोहली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई में हैं। अनुभवी खिलाड़ी न 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए महत्वपूरण मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने 111 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाकर अपना 51वां वनडे शतक बनाया। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 242 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की।