Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ball Tampering: 'हर कोई बॉल की टेम्परिंग करता था, पाकिस्तानी प्लेयर्स तो सबसे ज्यादा..., भारत के पूर्व पेसर का हैरान कर देने वाला खुलासा

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 07:34 PM (IST)

    Praveen Kumar भारतीय टीम के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार अपनी बेहतरीन स्विंग बॉलिंग के लिए मशहूर थे। जब वह मैदान पर होते थे और गेंदबाजी कर रहे होते थे तो उनके सामने दुनिया के धाकड़े बल्लेबाजों पहले ही घबरा जाते थे। हाल ही में प्रवीण कुमार ने बॉल टेम्परिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हर कोई पहले बॉल की टेम्परिंग करता था।

    Hero Image
    Praveen Kumar ने बॉल टेम्परिंग को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Praveen Kumar: भारतीय टीम के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार अपनी बेहतरीन स्विंग बॉलिंग के लिए मशहूर थे। जब वह मैदान पर होते थे और गेंदबाजी कर रहे होते थे तो उनके सामने दुनिया के धाकड़े बल्लेबाजों पहले ही घबरा जाते थे। हाल ही में प्रवीण कुमार ने बॉल टेम्परिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे ग्रुप की एक वेवसाइट से बातचीत करते हुए प्रवीण कुमार ने कहा है कि बॉल टेम्पिरंग करना खिलाड़ियों के लिए एक आम बात थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी प्लेयर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज रिवर्स स्विंग करने के लिए गेंद से ज्यादा छेड़छाड़ करते थे।

    Praveen Kumar ने बॉल टेम्परिंग को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    दरअसल, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने एक इंटरव्यू में कहा कि हर कोई गेंद के साथ थोड़ी छेड़छाड़ करता है, पाकिस्तान बस थोड़ा और करता है, जैसा कि मैंने सुना है। प्रवीण ने आगे कहा कि अब ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि अब ज्यादा कैमरे हैं, लेकिन पहले यह काफी ज्यादा हुआ करता था। पाकिस्तानी प्लेयर्स इसे एक तरफ से खरोंचते थे, लेकिन आपको यह जानना होगा कि इसका उपयोग कैसे करना है। हर कोई ऐसा नहीं कर सकता, आपको सीखना होगा।

    यह भी पढ़ें:Ind vs Afg T20 Ticket: स्टेडियम में देखना चाहते है मैच, तो जानें टिकट खरीदने का सबसे बढ़िया तरीका; कम दाम में उठाए पूरा लुत्फ

    इसके साथ ही प्रवीण कुमार ने आगे कहा कि मानो मैं ऐसे दे दूं किसी किसो को, लेकिन उसे बनाकर स्विंग कराना भी आना चाहिए ना, वो ऑर्ट कहां से लाओगे, तो सीखना पड़ता है खुद से ही। अब तो खैर रिवर्स स्विंग होती नहीं है। दो तरफ से बॉल, इधर से भी नई उधर से भी नई, लेकिन जिसे करानी आती है कराते हैं लोग, 20 ओवर में घुमा देते हैं। उलटा बना देते हैं बॉल।

    यह भी पढ़ें:Suryakumar Yadav को सर्जरी से गुजरना होगा, आसानी से समझें खेल में क्‍या होती है हर्निया की चोट