Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs PAK W: हरमनप्रीत कौर को लेकर सच हुई पूनम यादव की भविष्यवाणी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हुआ कुछ ऐसा

    Updated: Mon, 07 Oct 2024 06:38 PM (IST)

    आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने अपनी बैटिंग लाइनअप में बदलाव किया। इसको लेकर भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव ने पहले ही भविष्यवाणी की थी। पूनम ने कहा कि जेमिमा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगी तो वह फील्ड को अच्छे से खेल पाएंगी। वहीं हरमनप्रीत कौर चार नंबर पर आकर बड़े-बड़े हिट्स लगा सकेंगी और मैच के दौरान यही देखने को मिला।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव, फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान पर जीत दर्जकर भारतीय टीम ने अपना खाता खोला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने बैटिंग लाइनअप में बदलाव करने की भविष्यवाणी की थी। पूनम ने कहा था कि हरमनप्रीत कौर को चार नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग लाइन में यह बदलाव देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप के दौरान स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव ने जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव की बात कही थी। पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं और हरमनप्रीत नंबर चार पर, जो भारतीय टीम के लिए बेहतर साबित हुआ।

    बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का दिया सुझाव

    पूनम ने कहा था, 'मैं जेमिमा को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगी, क्योंकि वह उस समय फील्ड का उपयोग कर सकती है। जब केवल दो फील्डर सर्कल के बाहर हों। हरमनप्रीत बड़े शॉट लगाने के लिए बेहतर हैं, जबकि जेमिमा सिंगल और डबल के साथ स्ट्राइक रोटेट कर सकती हैं और ढीली गेंदों का फायदा उठाकर इसे 4 या 6 में बदल सकती हैं। नंबर 3 एक महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए जेमिमा और हरमनप्रीत का नंबर 4 पर होना आदर्श होगा, क्योंकि आपको एक अच्छे फिनिशर और बड़े शॉट लगाने वाले की जरूरत होती है।'

    गर्दन की नस में आया खिंचाव

    पाकिस्तान ने खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा ने 23 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। बल्लेबाजी करते समय उनकी गर्दन की नस में खिंचाव आ गया था। इसके चलते वह मैदान से बाहर चली गईं थी। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट चटकाए थे।

    यह भी पढे़ं- IND W vs PAK W: 'कुछ भी कहना जल्दबाजी है,' हरमनप्रीत की चोट पर मंधाना ने दिया अपडेट, नेट रन रेट पर जताई चिंता

    यह भी पढे़ं- IND vs PAK W: Richa ने विकेट के पीछे दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 0.44 सेकंड रिएक्शन टाइम में लपका अविश्वसनीय कैच

    comedy show banner
    comedy show banner