Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: पैट कमिंस ने भारत दौरे से पहले दी कड़ी चेतावनी, बोले- 'ऑस्‍ट्रेलिया करेगा काम तमाम'

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 04:47 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम भारत दौरे के लिए तैयार है। कमिंस ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के पास भारत में टेस्‍ट सीरीज जीतने का यह सुनहरा मौका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी।

    Hero Image
    पैट कमिंस ने भारत दौरे पर बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद जताई

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने भारत दौरे से पहले कड़ी चेतावनी दी है। कमिंस को उम्‍मीद है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पास आगामी भारत दौरे पर टेस्‍ट सीरीज जीतने का दुर्लभ मौका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। भारत में दोनों देशों के बीच 2017 के बाद यह पहली टेस्‍ट सीरीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्‍ट्रेलिया ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने पांच में से चार टेस्‍ट जीते हैं। कंगारू टीम ने वेस्‍टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो टेस्‍ट मैच जीते। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज हैं और भारत में सीरीज जीतने से उसके फाइनल में पहुंचने का अवसर पुख्‍ता हो जाएगा।

    ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद से कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं 2014-14 के बाद से ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को टेस्‍ट सीरीज में मात नहीं दी है। इस बीच कंगारू टीम ने अपने घर में दो सीरीज 2018-19 और 2020-21 खेली और दोनों बार उसे शिकस्‍त मिली। भारत में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए चुनौती कड़ी रहेगी, लेकिन कमिंस का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के पास सफल होने का यह शानदार मौका है।

    कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट समाप्‍त होने के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने अपने आप को सर्वश्रेष्‍ठ मौका दिया। यह शानदार सीजन रहा। मेरे ख्‍याल से हमने परिस्थितियों में खुद को अच्‍छी तरह डाला। पिछले साल श्रीलंका और पाकिस्‍तान का अनुभव से हमें भारत में मदद मिलेगी। मेरे ख्‍याल से हमारे पास भारत में सीरीज जीतने का शानदार मौका है।'

    पैट कमिंस ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में इस तरह की तैयारी की है कि भारत की परिस्थितियों में ढलकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी। ऑस्‍ट्रेलिया को भारत में चार टेस्‍ट खेलना है। कमिंस ने कहा कि उनकी टीम की तैयारी स्थिति के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी है। उन्‍होंने कहा, 'भारत में प्रत्‍येक मैच में हमें कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। एक मैच में कभी तीन तेज गेंदबाज तो दूसरे में केवल एक तेज गेंदबाज के साथ उतरना होगा। स्थिति के हिसाब से हम फैसला लेंगे।'

    यह भी पढ़ें: 'मुझे नहीं लगता वो कभी', इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शोएब अख्तर से की Umran Malik की तुलना

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, जानें इसके पीछे का कारण