Move to Jagran APP

AUS vs AFG: Glenn Maxwell ने कैसे दर्द से जूझने के बावजूद खेली 'महानतम' वनडे पारी? ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने किया खुलासा

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने क्रैंप्‍स से जूझने के बावजूद अविश्‍वसनीय पारियों में से एक खेली। मैक्‍सवेल ने मंगलवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 के 39वें मैच में 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्‍के की मदद से नाबाद 201 रन बनाए। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेली गई इस पारी को मैक्‍सवेल की महानतम वनडे पारी माना जा रहा है।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamPublished: Wed, 08 Nov 2023 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 08 Nov 2023 08:00 AM (IST)
पैट कमिंस ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल के बारे में बड़ा खुलासा किया

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा कि वो भाग्‍यशाली रहे कि अफगानिस्‍तान के खिलाफ ग्‍लेन मैक्‍सवेल की चमत्‍कारिक पारी देखने के लिए सामने खड़े थे। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर वनडे क्रिकेट की सबसे महानतम पारियों में से एक खेली।

loksabha election banner

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने मंगलवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्‍के की मदद से नाबाद 201 रन बनाए। मैक्‍सवेल ने ऑस्‍ट्रेलिया को 91/7 की स्थिति से उबारकर 292 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा कराया।

भाग्‍य का मिला सहारा

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को भाग्‍य का भी सहारा मिला। जब वो 27 रन पर खेल रहे थे, तब एलबीडब्‍ल्‍यू का फैसला बदला गया। फिर अफगानिस्‍तान के मुजीब उर रहमान ने उनका कैच टपटका दिया। तब मैक्‍सवेल 33 रन पर खेल रहे थे। यहां से मैक्‍सवेल ने पूरा ध्‍यान लगाकर खेला और अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे।

यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell ने वर्ल्‍ड क्रिकेट के सीने पर ठोक दी ऐतिहासिक पारी, विश्‍व कप में कर दिया बड़ा कारनामा

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल के साथ आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रन की अविजित साझेदारी की। कमिंस ने 68 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए और वो दूसरे छोर से मैक्‍सवेल की तूफानी पारी का मजा उठाते रहे।

दर्द से जूझे मैक्‍सवेल

ग्‍लेन मैक्‍सवेल मुंबई की गर्मी से परेशान दिखे। उनकी मांसपेशियों में जकड़न आ गई। मैक्‍सवेल को कई ब्रेक्‍स की जरुरत पड़ी क्‍योंकि उन्‍हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी। हालांकि, मैक्‍सवेल ने दर्द से जूझने के बावजूद हार नहीं मानी और वनडे क्रिकेट की यादगार पार‍ियों में से एक खेली। मैक्‍सवेल ने ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिलाकर ही दम लिया।

पैट कमिंस ने क्‍या कहा

मुझे लगा था कि वो मैदान के बाहर चले जाएंगे। हां, हमारे पास न्‍यू साउथ वेल्‍स के दो बल्‍लेबाज बल्‍लेबाजी करने के लिए शेष थे। वो कतार में थे। वो भी अपने मौके की ताड़ में थे। मगर हां, मेरे ख्‍याल से जंपा तीन बार आकर लौट गए। मैक्‍सवेल अपनी पारी जारी रखना चाहते थे।

मैक्‍सवेल की पारी को विस्‍तृत नहीं किया जा सकता है। यह बेशकीमती थी। जीत शानदार रही। यह क्रिकेट के लिए शानदार चीज हुई। यह उन दिनों में से एक है, जब लोग कहेंगे कि हां हम इस मैच में स्‍टेडियम में मौजूद थे।

ऑस्‍ट्रेलिया ने किया क्‍वालीफाई

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। कंगारू टीम के 12 अंक हो गए हैं और वो वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। ऑस्‍ट्रेलिया अब 11 अक्‍टूबर को अपना आखिरी लीग मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ पुणे में खेलेगी।

यह भी पढ़ें: दोहरा शतक ठोककर Glenn Maxwell ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Gayle छूटे पीछे; विव रिचर्ड्स से भी आगे निकला कंगारू बैटर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.