Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pak vs Ban: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका, बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान में टेस्ट खेलने से मना

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 08:09 PM (IST)

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने रविवार को कहा कि इस फैसले के पीछे पश्चिम एशिया में हाल ही में ईरान और अमेरिका के बीच हुआ तना ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pak vs Ban: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका, बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान में टेस्ट खेलने से मना

    ढाका। एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों को सोमवार को जोरदार झटका लगा जब बांग्लादेश ने उसके साथ टेस्ट सीरीज खेलने पर साफ मना कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है लेकिन टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने रविवार को कहा कि इस फैसले के पीछे पश्चिम एशिया में हाल ही में ईरान और अमेरिका के बीच हुआ तनाव मुख्य वजह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने बोर्ड को बहुत संक्षिप्त समय के लिए टीम भेजने की अनुमति दी है। हसन ने कहा कि मध्य एशिया की मौजूदा स्थिति पहले से अलग है इसलिए क्षेत्र में ब़़ढते तनाव को देखते हुए सरकार ने हमें दौरे को जितना संभव हो उतना छोटा रखने का सुझाव दिया है।

    उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें वहां तीन टी-20 मैचों की सीरीज को जितना संभव हो उतना छोटा रखने को कहा है। बाद में, अगर स्थिति में सुधार होता है तो हम वहां टेस्ट मैच खेल सकते हैं। हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस फैसले से अवगत करने जा रहे हैं।

    आइसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश को जनवरी-फरवरी में पाकिस्तान दौरे पर तीन टी--20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पीसीबी चाहता है कि बांग्लादेश अगर सीरीज को संक्षिप्त रखना चाहता है तो वह सिर्फ टेस्ट सीरीज खेले क्योंकि यह आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

    बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को नहीं खेलने के परिणाम क्या होंगे यह जानने के लिए दुबई जाकर आइसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर से मिलेंगे। श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। श्रीलंका की टीम कराची और रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी।