Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने बताया ये भारतीय है उनका फेवरेट क्रिकेटर

    हफीज ने पाकिस्तान की तरफ से 50 टेस्ट और 200 वनडे खेले हैं।

    By Lakshya SharmaEdited By: Updated: Thu, 26 Jul 2018 12:37 PM (IST)
    पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने बताया ये भारतीय है उनका फेवरेट क्रिकेटर

     नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और टीम में प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज ने भारत के महान बल्लेबाज औक क्रिकेट के भगवान के जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया।

    हफीज से सोशल मीडिया पर पूछा गया कि भारत में उनका फेवरेट क्रिकेटर कौनसा है तो उन्होंने बिना देर लगाए बताया। लीजेंड सचिन तेंदुलकर।

    वहीं जब इस ऑलराउंडर से पूछा गया कि पाकिस्तान की तरफ से उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और ओपनर सइद अनवर का नाम लिया। हफीज की हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है हालांकि वह वापसी को यादगार नहीं बना पाए और पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आधे से ज्यादा दौरे पर बाहर ही बैठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि एक वक्त हफीज पाकिस्तान के सबसे विश्वनीय खिलाड़ी थे। बल्ला हो या गेंद, वह हर डिपार्टमेंट में अपनी छाप छोड़ते थे लेकिन बल्ले से खराब फॉर्म और गेंदबाजी का संदिग्ध एक्शन के कारण उनका करियर थोड़ा डगमगा गया। हफीज ने पाकिस्तान की तरफ से 50 टेस्ट और 200 वनडे खेले हैं। 

     50 टेस्ट में उन्होंने 39 से ज्यादा की औसत से 3452 रन बनाए हैं। वहीं 200 वनडे में उन्होंने 32.83 की औसत से 6107 रन बनाए है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट में 52 और वनडे में 136 विकेट हासिल किए है। टी-20 में भी उन्होंने अच्छी खासी कामयाबी हासिल की है। 83 टी-20 मैच में 1665 रन के साथ उन्होंने केवल 6.55 इकॉनोमी 51 विकेट लिए हैं।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें