Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन से लड़ाई पर हारिस रऊफ को मिला दोस्तों का साथ, हसन अली से लेकर मोहम्मद हफीज तक ने फैंस को दे डाली नसीहत

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:59 PM (IST)

    जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें हारिस रऊफ एक बंगले में जा रहे हैं और इसी दौरान उनकी एक फैन से लड़ाई हो जाती है। वह अपनी पत्नी को पीछे कर उस फैन को मारने आते लेकिन इतने ही में ही कुछ लोग उन्हें रोक लेते हैं। इस पर हारिस ने सफाई भी दी है और अब पाकिस्तान क्रिकेट जगत उनके समर्थन में उतर आया है।

    Hero Image
    हारिस रऊफ की अमेरिका में हुई फैन से लड़ाई (PC- Haris Rauf X Account)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस समय अमेरिका में हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान हारिस का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह अमेरिका में एक फैंस से लड़ बैठे। इस पर हारिस ने सफाई भी दी है। अब पाकिस्तान के ही पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर हारिस के समर्थन में उतर आए हैं और फैंस को नसीहत दे डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें हारिस एक बंगले में जा रहे हैं और इसी दौरान उनकी एक फैन से लड़ाई हो जाती है। वह अपनी पत्नी को पीछे कर उस फैन को मारने आते लेकिन इतने ही में ही कुछ लोग उन्हें रोक लेते हैं। अपनी सफाई में हारिस ने कहा है कि अगर कोई उनके परिवार या माता-पिता के बारे में कुछ कहेगा तो वह ऐसी ही प्रतिक्रिया देंगे।

    यह भी पढ़ें- IND W vs SA W Match Preview: दक्षिण अफ्रीका का बचना मुश्किल है, बेंगलुरू में टीम इंडिया नाम करेगी सीरीज!

    मोहम्मद हफीज से लेकर हसन अली ने किया समर्थन

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा है कि फैंस को पेशवर और निजी जिंदगी के बीच के अंतर को समझना चाहिए। उन्होंने कहा, "फैंस को पता होना चाहिए कि क्रिकेटर की निजी और पेशवर जिंदगी का सम्मान कैसे करना है। ये बुनियादी बाते हैं और विनम्र अपील।"

    वहीं तेज गेंदबाज हसन अली ने भी इस पर हारिस का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, "मैंने हारिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा और मैं अपने सभी प्यारे क्रिकेट फैंस से कहना चाहता हूं कि आलोचना बिना दुख पहुंचाए भी की जा सकती है। इस बहस में सम्मान बनाए रखें और खिलाड़ी के परिवार का ख्याल रखें। खेल के प्रति प्यार, शांति और सम्मान का प्रचार-प्रसार करें। हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट आगे बढ़े।"

    अहमद शहजाद ने भी दिया साथ

    वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर टीवी चैनलों पर टीम की जमकर आलोचना करने वाले पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी हारिस का साथ दिया है। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट फैंस के नाते आप खिलाड़ी के प्रदर्शन पर उसकी आलोचना कर सकते हैं। लेकिन किसी खिलाड़ी या उसके परिवार को बेइज्जत करने का हक नहीं है। हमेशा प्राइवेसी का सम्मान करें। खिलाड़ियों की आलोचना टीम में हो रही गुटबाजी, दोस्तों को टीम में रखने, निजी रिकॉर्ड के लिए खेलने के लिए होनी चाहिए।"