Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pak vs SL: घरेलू मैदान पर जीत से वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली

    Pak vs SL अजहर अली ने कहा कि गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत से वह देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 18 Dec 2019 07:31 PM (IST)
    Pak vs SL: घरेलू मैदान पर जीत से वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली

    कराची, एएफपी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा कि गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत से वह देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं।

    श्रीलंकाई टीम बस पर मार्च 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद यह पाकिस्तान में उनकी पहली सीरीज है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई, जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी में मौसम से प्रभावित रहा, जिससे कारण पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तानी टीम पिछले 10 वर्षों से विदेशों में ही खेल रही थी। अजहर ने कहा कि पाकिस्तान घरेलू मैदान पर खेलने के लिए बेताब था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'हम घरेलू सीरीज में खेल रहे हैं और हमें घरेलू हालात का फायदा उठाने की जरूरत है। हम इस सीरीज को जीतना चाहते हैं और इस मौके को यादगार बनाना चाहते हैं।' रावलपिंडी में ड्रॉ के बावजूद पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की। इसमें उसके लिए आबिद अली और बाबर आजम ने शतक जड़कर अपनी टीम को श्रीलंका की छह विकेट पर 308 रन की घोषित पारी के जवाब में दो विकेट पर 252 रन बनाने में मदद की।

    तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी बीमार होने के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे, जिससे उनकी जगह लेग स्पिनर यासिर शाह लेंगे। वहीं, श्रीलंकाई टीम कुछ शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों के जश्न को खराब करना चाहेगी। श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद कराची में ये पहला टेस्ट मैच होगा। श्रीलंका व पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था। इस मैच में बारिश की वजह से दूसरे, तीसरे व चौथे दिन का खेल प्रभावित रहा था। वैसे पहला टेस्ट मैच अगर बारिश की वजह से प्रभावित नहीं होता तो एक रोमांचक मैच देखने को मिलता पर ऐसा नहीं हो पाया। अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से कराची में खेला जाएगा।