पाकिस्तान को अपने यहां टेस्ट मैच खेलने के लिए आमंत्रित करना कहीं छोड़ ना दे दुनिया- शोएब अख्तर
Pak vs NZ पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रन से न्यूजीलैंड ने हरा दिया। इस हार के बाद टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने डर जताते हुए कहा कि कहीं इस टीम को कोई अपने यहां टेस्ट खेलने के लिए बुलाना ना छोड़ दे।
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद इस टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ज्यादा बिफर गए और उन्होंने कहा कि, अगर पाकिस्तान की टीम इसी तरह से टेस्ट मैच हारती रही तो दुनिया की अन्य क्रिकेट टीमें अपने यहां टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान को इनवाइट नहीं करेंगी। शोएब अख्तर ने कहा कि, पाकिस्तान की मौजूदा क्रिेकेट टीम जब भी विदेशी दौरे पर जाती है खराब प्रदर्शन करती है।
शोएब अख्तर ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तानी की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया और दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें कीवी टीम के हाथों पारी और 176 रन से हार मिली। वहीं उन्होंने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम की तारीफ की। शोएब अख्तर ने कहा कि, पाकिस्तान की टीम जब भी विदेश दौरे पर जाती है खराब प्रदर्शन करती है और वो पूरी तरह से एक्सपोज हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि सवाल ये उठता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस हालत के लिए क्रिकेट बोर्ड, मीडिया या फिर सेलेक्शन कौन जिम्मेदार है या फिर इसके लिए साल 2005 से रक्षात्मक तरीके से खेलने की मानसिकता जिम्मेदार है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक यानी 238 रन की पारी साथ ही हेनरी निकोलस के 157 रन की पारी के दम पर 6 विकेट पर 659 रन बनाए थे। इसके बाद टीम दूसरी पारी में ये टीम 186 रन पर ऑल आउट हो गई और कीवी टीम को पारी व 176 रन से जीत मिली।
शोएब अख्तर ने कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम विनाशकारी स्थिति की तरफ जा रही है और हम रैंकिंग में नंबर आठ पर आ गए हैं। मुझे डर है कि दुनिया टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित करना बंद कर सकती है। वो कहेंगे कि आपके मानक अच्छे नहीं हैं क्योंकि आइसीसी का कानून भी यही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।