Pak vs Eng T20WC 2022: विश्व कप जीतने के लिए रोजे रख रही है पाकिस्तानी टीम, इंग्लैंड से है मुकाबला
Pak vs Eng T20WC 2022 पाकिस्तानी टीम से जुड़े सूत्र ने कहा कि 1992 में रमजान का महीना था और हमने खिताब जीता था। इस बार विश्व कप के दौरान रमजान नहीं हैं लेकिन टीम के अधिकतर खिलाड़ी मैच के अलावा बाकी दिनों में रोजे रख रहे हैं।

अभिषेक त्रिपाठी, मेलबर्न। 1992 में जब इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था तो रमजान का महीना चल रहा था। उस समय की पाकिस्तानी टीम और सहयोगी स्टाफ के अधिकतर सदस्य रोजे रखते थे। एक बार फिर पाकिस्तानी टीम आइसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में है और रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में उसका मुकाबला उसी इंग्लैंड टीम से होगा, जिसे उन्होंने 1992 में खिताबी मुकाबले में हराया था।
पाकिस्तानी ऐसा मानकर चल रहे हैं कि उनके साथ 1992 का दोहराव हो रहा है। तब भी उनकी टीम हारते हुए अगर-मगर की डगर से पार पाकर फाइनल तक पहुंची थी और चैंपियन बनी थी। तब भी सेमीफाइनल में इमरान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था। इस बार बाबर आजम की टीम का भी यही हाल रहा है। बाबर की टीम और सहयोगी स्टाफ के मुस्लिम सदस्य इस बार भी 1992 की तरह मैच के अलावा बाकी दिनों में रोजे रख रहे हैं।
पाकिस्तानी टीम से जुड़े सूत्र ने कहा कि 1992 में रमजान का महीना था और हमने खिताब जीता था। इस बार विश्व कप के दौरान रमजान नहीं हैं लेकिन टीम के अधिकतर खिलाड़ी मैच के अलावा बाकी दिनों में रोजे रख रहे हैं। टीम के सहयोगी स्टाफ में जो गैर मुस्लिम हैं उनको छोड़कर बाकी लोग भी रोजे रख रहे हैं। उनका मानना है इससे उन्हें फायदा होगा।
इंग्लैंड का पलड़ा भारी : अगर ओपनिंग और बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान दोनों में समानता है। पाकिस्तान के लिए जीत कितनी जरूरी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा शुक्रवार को एमसीजी में अपनी टीम से मिले और उनसे बात की। दोनों टीमें दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। पाकिस्तान ने वर्ष 2009 में पहली बार टी-20 विश्व कप जीता था।
बाबर आजम एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था जबकि 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने अंतिम चार में भारत को 10 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है। इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गईं थीं। साल 2021 के टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने पराजित किया था, जबकि पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया ने हराकर उसकी दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ा था।
नंबर गेम-
-28 टी-20 मुकाबले इंग्लैंड और पाकिस्तान में हुए हैं। इंग्लिश टीम ने 18 मैचों में बाजी मारी है जबकि नौ मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है। एक टी-20 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमें हाल में सात मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने हुईं थीं। पाकिस्तान में आयोजित सीरीज में मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 4-3 से सीरीज जीती थी
-2 बाद टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें टकराई हैं। दोनों मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं जीत सकी हैं। एमसीजी पर पाकिस्तान की टीम अभी तक कुल दो टी-20 मैच खेली है जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने यहां पांच मैच खेले हैं जिसमें चार में उसे हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा
अगर रिजर्व डे में भी मैच नहीं हुआ तो दुनिया को मिलेगा संयुक्त विजेता
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल अगर रविवार को और सोमवार को रिजर्व डे में भी वर्षा के कारण पूरा नहीं हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है। मेलबर्न में रविवार को वर्षा की 90 प्रतिशत संभावना है, जिसमें 25 मिली मीटर तक पानी बरस सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि वर्षा की संभावना बहुत ज्यादा है। गरज के साथ तेज वर्षा होने की संभावना काफी अधिक है।' सोमवार को रखे गए 'रिजर्व डे' में भी वर्षा की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।
फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नाकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी है। अगर बारिश से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी साझा करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अगर यह मैच रविवार को शुरू हो गया लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रुका था, वहीं से 'रिजर्व डे' पर शुरू होगा। एक बार टास हो गया तो मैच 'लाइव' माना जाएगा।पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था। भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैंपियंस ट्राफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था लेकिन वह भी रद हो गया था। इस बार विश्व कप में वर्षा के कारण एमसीजी पर तीन ग्रुप चरण के मैच एक भी गेंद डाले बिना रद हो चुके हैं जबकि एक मैच में ओवर कम कर दिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।