Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs ENG: बाबर आजम ने बताई टूर्नामेंट से बाहर होने की यह बड़ी वजह, कप्तानी के सवाल पर घुमा कर दिया जवाब

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    मैच हारने के बाद बाबर आजम ने निराशा जताई। बाबर ने कहा कि हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता परिणाम कुछ और होता। बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्ल्ड कप 2023 के मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 से हाराया। इंग्लैंड का जहां जीत के साथ टूर्नामेंट समाप्त हुआ। वहीं, हार के साथ पाकिस्तान सफर थम गया। पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट बेहद खराब प्रदर्शन रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स ने 84 रन की पारी खेली। वहीं, जो रूट ने 60 तो बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सलमान आगा ने अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड विली ने तीन विकेट झटके।

    बाबर ने बताई टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह

    मैच हारने के बाद बाबर आजम ने निराशा जताई। बाबर ने कहा कि हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता परिणाम कुछ और होता। बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच को लेकर भी चर्चा की। बाबर का मानना था कि उस मैच में पाकिस्तान को जीतना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें- AUS vs BAN: मिचेल मार्श की ऐतिहासिक पारी, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता; बांग्लादेश के हाथ लगी हार

    बाबर ने कहा, यह हार काफी निराशाजनक है। अगर हमने साउथ अफ्रीका को हराया होता तो कहानी कुछ और हो सकती थी। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर जगह हमने गलतियां की। हमने 20-30 रन अधिक दे दिए। हमारे स्पिनरों ने विकेट नहीं लिए हैं. इसका बड़ा असर हुआ है।

    'हमें एक साथ बैठना होगा'

    बाबर ने कप्तानी के सवाल पर कहा, हमें एक साथ बैठना होगा। इस वर्ल्ड कप से सकारात्मक बातें लेंगे और अपनी गलतियों पर भी चर्चा करेंगे। मैं अपने अनुभव का सही इस्तेमाल करूंगा।

    पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रहा। 9 में से पाकिस्तान 4 मैच ही जीत सका। उसके 8 अंक रहे। हालांकि, वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गया है। पाकिस्तान होस्ट देश भी है।

    यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: फिसड्डी निकली 'बाबर की सेना', इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई; डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास