Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर आजम T20WC 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद गरजे, कहा- अब अगली चुनौती के लिए हूं तैयार

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 01:30 PM (IST)

    Pak vs Ban T20 World Cup 2022 बाबर आजम ने कहा कि क्रिकेट बेहद मजेदार गेम है और अब हम सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। पूरी टीम को अगले मैच का इंतजार है और हम सब काफी उत्साहित हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। क्रिकेट किस हद तक अनिश्चितताओं का खेल है ये टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। ग्रुप 2 के एक मैच में साउथ अफ्रीका को हार मिली और सारे समीकरण बड़ी तेजी के साथ बदल गए। भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह मिलनी थी, लेकिन वो इस मैच से पहले ही टाप 4 में पहुंच गई तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह खुल गई थी, लेकिन बाजी बाबर आजम की टीम ने मार ली और बांग्लादेश को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और फिर जिम्बाब्वे से हार के बाद किसी ने सोचा तक नहीं था कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा हो गया और ये सबने देखा। पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर टाप 4 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की और भारत, न्यूजीलैंड व इंग्लैंड के कतार में खड़ा हो गया। पाकिस्तान की टीम के लिए ये बेहद राहत की खबर रही और टीम द्वारा इस मुकाम को हासिल करने के बाद कप्तान बाबर आजम बेहद खुश नजर आए। 

    पाकिस्तान की इस सफलता के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ये एक टीम गेम है और क्रिकेट एक मजेदार खेल है। जिस तरह से मेरी टीम ने सुपर 12 के सभी मुकाबले खेले उससे मैं काफी खुश हूं और सबकी सराहना करता हूं। इस मैच में पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था क्योंकि गेंद कुछ ज्यादा ही गति से आ रही थी, लेकिन मैंने और रिजवान ने क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा वक्त तक खेलने का फैसला किया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हारिस ने अपने खेल में आक्रामकता दिखाई और उसे इस तरह से खेलते देखकर खुशी हुई। अब सेमीफाइनल मैच का बेसब्री के साथ इंतजार है और हम सभी उसमें खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)