Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK World Cup 2023: 'हां वो जीत डिजर्व करते हैं क्योंकि...', PAK के खिलाफ हार के बाद क्या बोले केन विलियमसन?

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 08:27 PM (IST)

    पाकिस्तान के हाथों न्यूजीलैंड को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान विलियमसन केन ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार थी। हम 450 के स्कोर को टारगेट देख रहे थे। हमारी तरफ से रचिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उम्मीद करता हूं वह इस फॉर्म को जारी रखेंगे।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। New Zealand vs Pakistan। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 401 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पारियों की कहानी

    न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले केन विलियमसन ने 95 रन की पारी खेली।  पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट चटकाए।

    वहीं, पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 81 गेंदों पर शानदार 126 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान बाबर आजम ने 66 रन की पारी खेली। बारिश की वजह से DLS नियम के मुताबिक, पाकिस्तान टीम को 21 रन से विजेता टीम घोषित कर दी गई।

     हम 450 के स्कोर को टारगेट देख रहे थे: न्यूजीलैंड कप्तान

    मैच समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार थी। हम 450 रन के स्कोर को टारगेट कर रहे थे। हमारी तरफ से रचिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उम्मीद करता हूं वह इस फॉर्म को जारी रखेंगे।

    पाकिस्तान इस मैच में जीत डिजर्व करती है: केन विलियमसन

    उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पाकिस्तान टीम इस मैच में जीत डिजर्व करती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैच में अगर हम विकेट जल्दी ले लेते तो हम मैच में बने रहते।

    NZ vs PAK Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

    पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

    न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: Fakhar Zaman की शतकीय पारी ने PAK की लगा दी नैया पार, DLS के बदौलत 21 रन से बाबर ब्रिगेड को मिली जीत