Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद रिजवान की इस हरकत पर शिखर धवन ने उड़ाई खिल्ली, बौखला गए पाकिस्तानी फैंस

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:04 PM (IST)

    NZ vs PAK न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच यूनिवर्सिटी ओवल में तीसरा टी20 मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने 45 रन से इस मैच को अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे। फिन एलन ने 137 रन की पारी खेली थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 179 रन ही बना सका था।

    Hero Image
    शिखर धवन ने रिजवान पर किया मजेदार कमेंट। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शॉर्ट रन लिया था। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गए थे। अब भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने रिजवान की फोटो शेयर कर मजे लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच यूनिवर्सिटी ओवल में तीसरा टी20 मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने 45 रन से इस मैच को अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे। फिन एलन ने 137 रन की पारी खेली थी। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 179 रन ही बना सका था।

    शिखर धवन ने ली चुटकी

    इसी मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक शॉर्ट रन लिया, वीडियो वायरल होने के बाद रिजवान पर मजेदार कमेंट किए थे। अब भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए मजेदार कमेंट किया है। शिखर धवन ने रिजवान की फोटो शेयर करते हुए मजेदार कमेंट लिखा, 'कबड्डी...कबड्डी...कबड्डी'। धवन के ट्वीट को देख पाकिस्तानी फैंस बौखला गए।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN U19 World Cup 2024 live streaming: फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच, यहां मिलेगी पूरी जानकरी

    इस ओवर में घटी थी घटना

    दरअसल, पाकिस्तान की पारी के 6 ओवर में यह घटना घटी थी। मैट हेनरी के ओवर की पांचवीं गेंद पर रिजवान ने शॉर्ट खेला। रन लेने के लिए दौड़े और अपना संतुलन खो बैठे। इस कारण बल्ला उनके हाथ से छूट गया। वह बिना बल्ले के ही रन लेने दौड़े। ग्लव्स से जमीन को छूकर पूरा करने की कोशिश की। दूसरे रन के दौरान उन्हें ड्राइव लगानी पड़ी। हालांकि, पहला रन शॉर्ट दिया गया।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सावधान भारतीय टीम! इन 3 कारणों से इंग्लैंड जीत सकता है टेस्ट सीरीज; बनाया है खास प्लान