Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NZ vs PAK: गिरते-पड़ते सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम की जागी उम्मीद, कहीं कर न दे 1992 रिपीट

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 11:06 AM (IST)

    NZ vs PAK न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले पाकिस्तान टीम की उम्मीद जाग गई है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल-हक को भरोसा है कि टीम 1992 की तरह यहां भी पलटवार कर सकती है। 1992 में भी पाकिस्तान इसी तरह से सेमीफाइनल में पहुंची थी।

    Hero Image
    NZ vs PAK: बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एक वक्त था जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम का सफर लगभग खत्म हो गया था लेकिन थैंक्स टू नीदरलैंड जिसने रविवार की सुबह ऐसा कारनामा किया जिससे न केवल पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई बल्कि अब तो उसकी फाइनल जीतने की भी उम्मीद जाग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए पूर्व खिलाड़ी, पाकिस्तान टीम को 1992 वनडे वर्ल्ड कप की याद दिला रहे हैं जहां स्थिति कमोबेश कुछ ऐसी ही थी। पाकिस्तान ने एकमात्र वनडे वर्ल्ड कप 1992 में जीता था और तब भी संयोगवश सेमीफाइनल में उसके सामने न्यूजीलैंड की टीम थी।

    ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में इंजमाम उल-हक ने 60 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस बार भी टीम 9 नवंबर को सेमीफाइनल में सिडनी के मैदान पर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

    इंजमाम ने की 1992 से तुलना

    इंजमाम उल-हक ने इस पाकिस्तान टीम की तुलना 1992 से की है और कहा है कि सेमीफाइनल और फाइनल में पाकिस्तान का प्रदर्शन, सुपर-12 से बेहतर होगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान बॉटम से टॉप तक पहुंची है। 1992 में भी पाकिस्तान की टीम ने इमरान खान की कप्तानी में कुछ ऐसा ही किया था।

    सुपर-12 में हार से हुई थी पाकिस्तान की शुरुआत

    सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान की टीम को अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाने पड़े थे। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को 4 विकेट से जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद उसने नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और आखिर में बांग्लादेश की टीम को हराया।

    लेकिन सही मायनों में सेमीफाइनल में उनकी जगह बनाई नीदरलैंड की जीत ने जिसने टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन से जीत दर्ज की।

    पाकिस्तान को उम्मीद, 1992 होगा रिपीट

    अब पाकिस्तान टीम को उम्मीद है कि 1992 को फिर से रिपीट किया जा सकता है जब पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। इसके अलावा पाकिस्तान ने 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड को हराया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैच से पहले क्या सहमे हुए हैं जॉस बटलर, बोले- रोहित की कप्तानी में फ्री होकर खेल रही टीम इंडिया

    कोच और कप्तान ने क्यों गेंदबाजों के लिए कर दी बिजनेस क्लास की सीट कुर्बान, वजह जान कहेंगे टीम हो तो ऐसी