Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत दौरे पर आने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने मान ली हार, टीम डायरेक्टर ने दिया ये बड़ा बयान

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2019 09:10 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर तीन टी-20 और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत दौरे पर आने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने मान ली हार, टीम डायरेक्टर ने दिया ये बड़ा बयान

    जोहानिसबर्ग, प्रेट्र। भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किए गए इनॉक एनक्के का मानना है कि आगामी भारत दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम भारत दौरे पर जीत हासिल नहीं कर पाई तो दुनिया में सब कुछ खत्म नहीं हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर तीन टी-20 और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनॉक ने अपनी नियुक्ति के बाद शुक्रवार को पहली बार संवाददाताओं से बातचीत की। इनॉक ने आइसीसी से कहा कि मैं समझता हूं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरा होगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम तुरंत प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि और अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे सब कुछ खत्म नहीं हो जाएगा। हर चीज का हमेशा एक बड़ा पहलू होता है। इनॉक का मानना है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़कर शनदार वापसी करेगी। विश्व कप में टीम नौ मे से तीन मैच ही जीत पाई थी। उन्होंने कहा कि एक कोच के रूप में मेरा मानना है कि प्रत्येक चुनौती में एक मौका है। कुछ चीजें समय ले सकती है और मुझे नहीं पता कि इतने कम समय में हम कैसे सफल हो पाएंगे लेकिन मेरा मानना है कि हम जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

    36 वर्षीय इनॉक स्पेनिश फुटबॉल टीम के कोच गॉर्डियोला से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर वह टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेंगे।