'मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग की कमी खल रही...' बतौर कोच पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनने वाले गैरी कर्स्टन ने कही दिल की बात
गैरी कर्स्टन अगले दो वर्ष के लिए पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रविवार को इंग्लैंड में पदभार संभालेंगे। पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध चार टी-20 मैच खेलेगी। पाकिस्तान ने अभी तक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। गैरी कर्स्टन अगले दो वर्ष के लिए पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कोच के रूप में रविवार को इंग्लैंड में पदभार संभालेंगे। पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध चार टी-20 मैच खेलेगी।
पाकिस्तान ने अभी तक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा नहीं की है। कर्स्टन आइपीएल में गुजरात टाइटंस के मेंटोर और बल्लेबाजी कोच थे, लेकिन टीम सोमवार को प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई।
पाकिस्तान के खेल को निखारने की कोशिश करूंगा: कस्टर्न
कर्स्टन ने कहा,"मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग की कमी खल रही है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ उनके खेल को निखारने और उनके प्रशंसकों को मुस्कुराने के मौके देने की कोशिश करूंगा।' कर्स्टन भारत और दक्षिण अफ्रीका के कोच रह चुके हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।