मिचेल स्टार्क को कौन देगा 21 करोड़? नवजोत सिंह सिद्धू ने खोल दी ऑस्ट्रेलिया की पोल! जानिए क्या है मामला
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल की जमकर तारीफ की है और कहा है कि एक समय था जब भारत के खिलाड़ी काउंटी खेलने के लिए इंग्लैंड जाते थे लेकिन अब दुनिया भर के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने आते हैं क्योंकि ये लीग उनको जमकर पैसा देती है। सिद्धू ने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जब भी आईपीएल नीलामी में उतरते हैं उन पर जमकर पैसा बरसता है। आईपीएल-2025 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा है। वहीं पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके लिए 24.75 करोड़ की कीमत खर्च की थी। भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि आईपीएल में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती है और उन्हें इतना पैसा मिलता है जो उन्हें उनके देश में नहीं मिलता होगा।
सिद्धू ने अपने समय में इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने की तुलना आईपीएल में मिलने वाली रकम से की। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया है और इसने भारत के दबदबे को भी काफी बढ़ाया है और भारत आज क्रिकेट का संचालन करने वाले देशों में है।
आईपीएल मार्केंटिंग मैनेजर?
सिद्धू ने कहा कि पहले भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी खेलने जाते थे, लेकिन अब वह आते हैं। सिद्धू आईपीएल में जियोस्टार पर कमेंट्री कर रहे हैं। जियोस्टार द्वारा आयोजित कराई गई एक कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग ताज की तरह है और इसने पूरे विश्व में भारत के दबदबे को बढ़ाया है। पहले हम बड़ी तादाद में काउंटी खेलने जाते थे, लेकिन अब वह भारत में आ रहे हैं और आईपीएल खेल रहे हैं क्योंकि आईपीएल में पैसा मिल रहा है।"
कौन देगा स्टार्क को 21 करोड़?
सिद्धू ने आईपीएल एक मार्केटिंग मैनजेर की तरह है और ये विदेशी खिलाड़ियों को इतना पैसा देते है तो कोई और लीग नहीं देती। उन्होंने कहा, "मिचेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया में कौन 21 करोड़ (24.75) देगा? ये मार्केटिंग मैनजेर का सपना होता है। कई लोग आलोचना करेंगे, लेकिन आपको इसे चलाने के लिए भारतीय क्रिकेट का शुक्रिया अदा करना होगा। भारतीय क्रिकेट इतना बड़ा है कि वह एसकीमो को बर्फ बेच देगा और अरब को रेत।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।