Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी दिग्गज ने किया BCCI को सचेत, इंग्लैंड की गलती ना दोहराएं, कोहली का भला चाहते हैं तो ड्राप करें

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने बीसीसीआइ से इंग्लैंड क्रिकेट से सबक लेते हुए उनकी गलती दोहराने से बचने की सलाह दी है। अहमद का मानना है कि कोहली को इस वक्त टीम से ड्राप कर देना चाहिए।

    By Viplove KumarEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फार्म अब बड़ा समस्या बन चुका है। दुनियाभर में उनको लेकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने बीसीसीआइ से इंग्लैंड क्रिकेट से सबक लेते हुए उनकी गलती दोहराने से बचने की सलाह दी है। इंग्लैंड स्पिनर गेंदबाजी कोच रह चुके अहमद का मानना है कि कोहली को इस वक्त टीम से ड्राप कर देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्ताक बोले, "वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे याद है एक वक्त जोनाथन ट्राट इंग्लैंड के लिए जमकर रन बना रहे थे। फिर उसके बाद वो वक्त भी आया जब उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे थे। अब हो सकता है कि कोई पारिवारिक समस्या हो, मानसिक तौर पर कोई दिक्कत चल रही हो, थकावट या फिर कोई और वजह रही हो। हमने सबसे बड़ी गलती यह की उनको टीम से बाहर नहीं किया।"

    तनाव और घबराहट की वजह से साल 2013 में एशेज सीरीज के बीच में ही उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद वह इंग्लैंड की टीम में वापसी करने में नाकाम रहे और आखिरकार 2015 में जाकर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।

    आगे उनका कहना था, "ऐसी स्थिति में विराट कोहली को बड़ी सीरीज को छोड़ देना चाहिए। उनको तीन चार महीने का ब्रेक लेना चाहिए। जब मुझे टीम से बाहर कर दिया जाता था या फिर आराम दिया जाता था और अपने साथियों को खेलते हुए टीवी पर देखता था तो मानसिक तौर पर एक सकारात्मकता आती थी। आप ट्रेनिंग में और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं।"

    "अगर जो विराट कोहली तीन महीने के बाद वापसी करते हैं तो वह अपने 27 टेस्ट शतक और वनडे के लगाए 40 शतक को भूलकर उतरेंगे। फिर वो एक नई शुरुआत करेंगे और उनकी अकाग्रता भी उच्च स्तर की रहेगी। जब कोई इंसान भूखा हो तो उनसे अंदर खाने को लेकर चाहत और भी बढ़ जाती है। क्रिकेट के साथ भी ऐसा ही कुछ है। आप जब 3-4 महीने के बाद वापसी करेंगे तो अपके अंदर की ऊर्जा और मानसिक एकदम से बदली हुई नजर आएगी।"