Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान में खेलने से किया मना, नहीं जाएंगे दौरे पर

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2020 11:25 AM (IST)

    बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। सीनियर खिला़ड़ी ने गुरवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह जानकारी दी।

    मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान में खेलने से किया मना, नहीं जाएंगे दौरे पर

    ढाका, एजेंसी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान में टी20, टेस्ट और वनडे मुकाबले खेलने पर राजी होने के बाद अब खिलाड़ी अपना नाम वापस ले रहे हैं। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। सीनियर खिला़ड़ी ने गुरवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश टीम के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदिन ने कहा कि मुशफिकुर ने गुरवार को मुझे फोन किया और बताया कि वह पाकिस्तान नहीं जा सकते। अब हम उनके आधिकारिक पत्र का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वह आ जाता है तो हम उन्हें सीरीज से बाहर कर देंगे। गौरतलब है इससे पहले भारत दौरे से पहले भी बोर्ड के सामने परेशानी आई थी। ओपनर तमीम इकबाल ने दौरे से ठीक पहले अपना नाम वापस लिया था।

    बांग्लादेश टीम को 24 जनवरी से पाकिस्तान दौरे पर तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं दोनों देशों के बोर्ड के बीच हुई बातचीत के बाद तैयार हुए नए कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टेस्ट मैचों के बीच एक वनडे मैच खेला जाएगा।

    बांग्लादेश टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पहले ही प्रतिबंध की वजह से इस दौरे से बाहर हैं। ऐसे में मुिश्फकुर की अनुपस्थिति बांग्लादेश के लिए ब़़डा झटका हो सकती है। मिन्हाजुल ने कहा कि वे अगले एक-दो दिन में दौरे के लिए टीम की घोषषणा करेंगे।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड राजी नहीं था। दुबई में हुई बैठक में आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की पहल के बाद बीसीबी सीरीज खेलने पर राजी हुआ। पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने पर बोर्ड राजी था लेकिन इसके अलावा बाकी दोनों फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहता था।