Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir के सख्त तेवर... कोच मोर्ने मोर्केल को बीच मैदान लगाई फटकार; सामने आई बड़ी वजह

    Gautam Gambhir on Morne Morkel भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैदान पर देरी से पहुंचने के लिए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल को डांट लगाई थी। रिपोर्ट के अनुसार बॉलिंग कोट मोर्ने के ट्रेनिंग में थोड़ा लेट से पहुंचने की वजह से गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई थी। मोर्केल निजी मीटिंग की वजह ट्रेनिंग में थोड़ा देरी से पहुंचे थे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 15 Jan 2025 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    Gautam Gambhir ने Morne Morkel को बीच मैदान क्यों डांटा?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir on Morne Morkel: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम और उनके खिलाड़ी आलोचनाओं के घेरे में हैं। कोच गौतम गंभीर को भा खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir ने Morne Morkel को बीच मैदान क्यों डांटा?

    दरअसल, BGT 2024-25 के तहत IND Vs AUS के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट जो कि सिडनी में खेला गया था, उसमें रोहित शर्मा ने खुद बाहर बैठकर हर किसी को चौंकाया था। रिपोर्ट सामने आई थी कि कोच के दखल के कारण रोहित को ये फैसला लेना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोच गौतम गंभीर ट्रेनिंग सेशन के दौरान मैदान पर भड़क गए थे। उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को बीच मैदान फटकार लगाई थी।

    इस कड़ी में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई के उच्चाधिकारियों को अभ्यास सत्र के दौरान हुई घटना से अवगत करा दिया गया है। दौरे से पहले पर्सनल मीटिंग के कारण मोर्ने मोर्केल ट्रेनिंग के दौरान थोड़ी लेट से पहुंचे थे। जिस देखकर गौतम गंभीर नाराज हो गए थे और उन्होंने बीच मैदान कोच मोर्ने को फटकार लगाई।

    यह भी पढ़ें: Jagran Exclusive: भारतीय टीम के टेस्‍ट में खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण है IPL कॉन्‍ट्रैक्‍ट, गौतम गंभीर पर भी मंडरा रहा खतरा

    बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि गौतम गंभीर अनुशासन को लेकर बेहद सख्त हैं। उन्होंने मैदान पर तुरंत मोर्ने को डांटा। बोर्ड को बताया गया है कि दौरे के बाकी दिनों में मोर्केल थोड़ी दूरी बनाए हुए थे। टीम को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन दोनों को इस मामले को सुलझाना होगा।

    बीसीसीआई सपोर्ट स्टॉफ के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं और सीनियर खिलाड़ियों से उनके योगदान के बारे में फीडबैक मांग रहा है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली को बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर आउट होने के बाद बल्लेबाजी कोच की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे।

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में दरार! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद Gautam Gambhir के भविष्य पर होगा फैसला, BCCI ले सकता है कड़े फैसले

    सूत्र ने ये भी कहा कि बैटिंग कोच अभिषेक नायर की नौकरी सवालों के घेरे में हैं। गंभीर खुद बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। बोर्ड ने खिलाड़ियों से पूछा है कि क्या नायर कुछ नया लेकर आ रहे हैं। इसी तरह असिस्टेंट कोच रियान टे के रोल पर भी चर्चा हो रही है।