Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आइपीएल में दो बीमर फेंकने के बाद गेंदबाजी से हटा दिए गए थे सिराज, मान बैठे थे करियर खत्म

    By TaniskEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 12:07 PM (IST)

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साल 2019 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खराब प्रदर्शन के बाद मान लिया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनका करियर खत्म हो गया है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उनपर भरोसा जताया और तेज गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    Hero Image
    विराट कोहली और मोहम्मद सिराज। (फोटो- एएनआइ)

    नई दिल्ली, एएनआइ। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया है कि साल 2019 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें लगा था कि उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में करियर खत्म हो गया है। 2019 में आरसीबी के लिए खेले गए नौ मैचों में सिराज ने सात विकेट लिए थे और 9.55 की इकोनमी रेट से रन दिए। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में सिराज ने 2.2 ओवर में 36 रन दिए थे। इस दौरान दो बीमर फेंकने के कारण गेंदबाजी से हटा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के पोडकास्ट पर सिराज ने कहा, '2019 में आरसीबी के लिए प्रदर्शन इतना खराब था कि मुझे लगा कि यह मेरे आइपीएल करियर का अंत है। लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास अभी भी उम्र है। इसलिए मैंने खुद पर थोड़ा भरोसा करने का फैसला किया और शुक्र है कि आरसीबी प्रबंधन ने भी मेरा साथ दिया। मैंने लगता है कि कोई भी फ्रेंचाइजी इस तरह के प्रदर्शन के बाद एक गेंदबाज को जाने देगी, लेकिन उन्होंने मेरा समर्थन किया और फिर 2020 में केकेआर के खिलाफ मैच ने मेरे लिए जीवन को बदल दिया।'

    सिराज ने आगे कहा, 'जब मैंने केकेआर के खिलाफ दो बीमर की, तो लोग कहने लगे क्रिकेट छोड़ो और वापस जाओ और अपने पिता के साथ आटो चलाओ। इस तरह के ढेर सारे कमेंट्स आए। लोग इन सबके पीछे के संघर्ष को नहीं देखते। मुझे याद है कि जब मैं पहली बार चुना गया था तो एमएस धौनी ने मुझसे कहा था कि लोगों को न सुनें। आप आज अच्छा करते हैं और वे आपकी प्रशंसा करेंगे और जब आप नहीं करेंगे तो लोग आपको गाली देंगे। इसलिए इसे कभी भी गंभीरता से न लें। हां, वही लोग जिन्होंने मुझे बार-बार ट्रोल किया अब कहते हैं तुम सबसे अच्छे गेंदबाज हो भाई। मुझे किसी की राय नहीं चाहिए। मैं वही सिराज हूं जो उस समय था।'

    आइपीएल 2020 में आरसीबी के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद सिराज को 2020-21 में आस्ट्रेलिया दौरेके लिए भारत टेस्ट टीम में शामिल गया था। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके लिए वे विराट कोहली को भी श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने मुझसे कुछ ऐसा कहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि मियां, अच्छी गेंदबाजी की। आपने आस्ट्रेलिया में जो किया वह अविश्वसनीय है। आपने वहां जो किया उसे कोई नहीं भूल पाएगा। इसे बनाए रखें और अपना ध्यान फिटनेस पर दें और कड़ी मेहनत करते रहें।'

    सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें आइपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने रिटेन किया है। अन्य दो खिलाड़ी विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल हैं। आइपीएल 2022 से पहले मेगा आक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा।

    comedy show banner