Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'ऐसा लग रहा था कि...' लॉर्ड्स में आउट होने के बाद टूट गए थे मोहम्मद सिराज, फिर ऐसे निकले दुख-दर्द से बाहर

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:55 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के लॉर्ड्स टेस्ट में जीतते हुए हार गई थी। मोहम्मद सिराज आखिरी विकेट के रूप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए थे। मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले सिराज ने उस आउट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह काफी दुखी थे।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में आउट होने पर दी प्रतिक्रिया

    विशेष संवाददाता, मैनचेस्टर: इंग्लैंड के विरुद्ध लॉ‌र्ड्स टेस्ट में शोएब बशीर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होना भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए काफी भावनात्मक रहा था। उन्हें इससे निपटने में समय लगा। चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले मोहम्मद सिराज ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इसे भूलने में बहुत समय लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह मैच हम जीत सकते थे। हम 2021 में भी एक विकेट से जीते थे। मैं बहुत भावुक हूं। हमने कड़ी लड़ाई लड़ी और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह भाई ने भी 54 गेंदें खेलीं। लेकिन हम हार गए।

    यह भी पढ़ें- 'वो शेर की तरह है', टीम इंडिया के किस खिलाड़ी की कोच ने जमकर की तारीफ? वर्कलोड मैनेजमेंट पर दी बेबाक राय

    अभी सीरीज खत्म नहीं हुई

    उन्होंने कहा कि मैंने खुद से कहा कि अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है। इसने मुझे बेहतर करने की प्रेरणा दी। इसने हमें खासकर विदेशों में अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सीख दी। इस तरह के हालात में निचले क्रम के रन महत्वपूर्ण होते हैं। इसके अलावा सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट (चोट और थकान से बचने के लिए अधिक गेंदबाजी से सामंजस्य बिठाना) की ज्यादा चिंता नहीं है। वह इस दौरे के पांचों टेस्ट मैच को खेलना चाहते हैं।

    तीनों मैचों में लिया हिस्सा

    सिराज भारत के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज के तीनों मैच खेले हैं। इस 31 साल के गेंदबाज ने अब तक 109 ओवर डाले हैं। सीरीज के दूसरे टेस्ट से विश्राम करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 86.4 ओवर फेंके हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने दो मैचों में 62 ओवर और आकाशदीप ने दो मैचों में 72.1 ओवर की गेंदबाजी की है।

    यह भी पढ़ें- Video: 26 साल बाद... लॉर्ड्स की हार ने पुराने जख्‍मों को कुरेदा; सिराज जैसे अनलकी अंदाज में गिरा था आखिरी विकेट