Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम क्रिकेटर्स की आलोचनों करने वालों को Mohammed Shami ने जमकर लताड़ा, ट्रोलर्स को दिया अनोखा नाम

    मोहम्‍मद शमी ने देश के मुस्लिम क्रिकेटरों की आलोचना करने वालों को जमकर लताड़ा है। 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद शमी की जमकर आलोचना हुई थी। शमी ने कहा कि वो देश के लिए अपना पूरा जोर लगाते हैं और उनका पूरा ध्‍यान टीम को जीत दिलाने पर होता है। शमी ने कहा कि वो कभी सफल होते हैं और कभी फेल भी होते हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्‍मद शमी ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने देश के मुस्लिम क्रिकेटरों की आलोचना करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। शमी ने कहा कि सच्‍चे फैंस कभी ऐसा नहीं करते हैं।

    याद दिला दें कि शमी कई बार ऑनलाइन अब्‍यूज का शिकार हो चुके हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्‍तान के हाथों करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। दोनों ही बार शमी को ट्रोलर्स ने काफी खरी-खरी सुनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषकर 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद शमी को सोशल मीडिया यूजर्स ने धोखेबाज और राष्‍ट्र विरोधी जैसे टैग दिए। शमी ने न्‍यूज 24 से बातचीत में मुस्लिम क्रिकेटर्स के खिलाफ आलोचना करने वालों की क्‍लास लगाई।

    शमी ने क्‍या कहा

    मैं इस तरह की ट्रोलिंग पर जरा भी ध्‍यान नहीं देता हूं। मुझे जिम्‍मेदारी दी गई है। मैं कोई मशीन नहीं हूं। मैं पूरे साल कड़ी मेहनत करता हूं। कभी मैं सफल होता हूं और कभी फेल हो जाता हूं। यह लोगों पर है कि वो इसे किसे तरह लेना चाहते हैं।

    सबकुछ भूल जाते हैं

    जब आप देश के लिए खेलते हैं तो इस तरह की सारी चीजें भूल जाते हैं। आपके लिए विकेट लेना और मैच जीतना सबसे जरूरी होता है। मैं ऐसे समय में सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहता। आप सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह की टिप्‍पणी देखते हैं। जब आप खेल रहे हो तो इस तरह की चीजों से दूर रहने की जरुरत है।

    ट्रोलर्स का नया नाम

    मोहम्‍मद शमी ने ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब देते हुए उन्‍हें नया व अनोखा नाम दिया। शमी ने कहा, 'ट्रोलर्स तो कीबोर्ड वॉरियर्स हैं, जिन्‍हें सम्‍मानपूर्वक आलोचना करनी चाहिए। हम सफल होने के लिए मेहनत करते हैं। ट्रोल्‍स के पास केवल दो तरह की पंक्ति है। सच्‍चे फैंस कभी ऐसा नहीं करते। अगर आपको लगता है कि आप मुझसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तो यहां आकर कोशिश कीजिए। यह अवसर हमेशा खुला हुआ है।'

    संन्‍यास का इरादा नहीं

    34 साल के मोहम्‍मद शमी ने अपने भविष्‍य के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके संन्‍यास लेने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। शमी ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में खेलकर वो राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अगर मैं दलीप ट्रॉफी के लिए फिट हूं, तो Asia Cup के लिए क्यों नहीं....', Mohammed Shami का दर्द आया सामने

    यह भी पढ़ें- 'ले ले प्‍लेट, भाड़ में गया बिरयानी', Ravi Shastri ने ऐसा क्‍या कहा कि गुस्‍से से लाल हो गए मोहम्‍मद शमी; फिर आया सैलाब