Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: भारत की करारी हार के बाद Mohammed Shami ने दिया चौंकाने वाला बयान, द ओवल की पिच को बताया 'नकारा'

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 05:17 PM (IST)

    Mohammed Shami criticizes the Oval pitch भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में द ओवल की पिच को जिम्‍मेदार ठहराया है। भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

    Hero Image
    Mohammed Shami reaction on The Oval Pitch WTC Final: मोहम्‍मद शमी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए पिच को जिम्‍मेदार ठहराया है। शमी ने कहा कि इस तरह के बड़े मैच के लिए द ओवल की पिच तैयार नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि द ओवल की पिच पर पहले तीन अनियमित उछाल रहा जबकि चौथे दिन गेंद अच्‍छा उछाल प्राप्‍त कर रही थी। शमी ने कहा, ''टेस्‍ट मैचों में जब मैच आगे बढ़ता है तो आमतौर पर पिच धीमे होती जाती है। मगर मुझे नहीं लगता कि यह पिच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार थी। यह पूरी तरह तैयार नहीं थी, लेकिन टेस्‍ट मैच में दिन प्रतिदिन इसमें बदलाव आ रहा था।''

    भारतीय टीम ने गंवाया खिताब

    बता दें कि भारतीय टीम के 10 साल से आईसीसी खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को लंदन के द ओवल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारतीय टीम ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था। तब एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

    द ओवल में भारत हारा

    याद दिला दें कि भारतीय टीम को द ओवल में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 469 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारतीय टीम फॉलोऑन टालने में कामयाब रही और उसकी पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 173 रन की विशाल बढ़त मिली।

    पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्‍कोर पर घोषित की। इस तरह भारत को जीतने के लिए 444 रन का लक्ष्‍य मिला। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में केवल 234 रन पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बना।

    comedy show banner
    comedy show banner