Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammad Shami: पाकिस्तान की हार पर भिड़े मोहम्मद शमी और अख्तर, लिखा 'It’s call karma'

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 06:41 PM (IST)

    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी है और पाकिस्तान की गेंदबाजी की तारीफ भी की है। साथ ही उन्होंने शोएब अख्तर के एक पोस्ट को शेयर कर लिखा है कि यह सब कर्मा है।

    Hero Image
    इंग्लैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बन गई है। एमसीजी में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स, जिन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी की और 52 रन बनाकर मैच फिनिश किया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 38 रन शान मसूद ने बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 32 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के बाद सोशल मीडिया पर भिड़े शमी और अख्तर

    सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली टीम इंडिया की हार को लेकर शोएब अख्तर ने तीखी टिप्पणी करते हुए टीम इंडिया के बारे में कहा था कि वह फाइनल डिजर्व नहीं करती थी। अब जब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया तो शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर टूटे दिल का इमोजी शेयर किया। उनके इस पोस्ट को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शेयर करते हुए लिखा कि सॉरी ब्रदर इट्स कॉल कर्मा।

    शमी ने इंग्लैंड टीम को दी बधाई

    इतना ही नहीं मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई भी दी। उन्होंने इंग्लैंड की इस जीत को वेल डिजर्व बताया और बेन स्टोक्स की इनिंग की तारीफ भी की। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान की गेंदबाजी की भी तारीफ की।

    इंग्लैंड से हार कर बाहर हुआ था भारत 

    टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने एक तरफा तरीके से 10 विकेट से हराया था। उस मैच में जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रन की नाबाद पारी खेली थी। उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक 63 रन की पारी हार्दिक पांड्या ने खेली थी।