Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए थे रेडी, लेकिन उन्हें मौका नहीं देना थी सबसे बड़ी मिस्टेक- मो. कैफ

    By Jagran NewsEdited By: Sanjay Savern
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 11:10 PM (IST)

    कैफ के मुताबिक संजू ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं और उनकी गेंदों पर चौके व छक्के लगाते हैं। सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी और जब टीम के दो-तीन विकेट गिर जाते हैं तब वो आते हैं और अटैक करते हैं।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मो. कैफ ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जमकर तारीफ की और उनका मानना है कि ये बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन उन्हें इस मेगा इवेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया। कैफ के मुताबिक केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज का वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं करके भारतीय टीम ने एक ट्रिक मिस कर दी। संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में खेली गई टी20 सीरीज के दौरान बेहतरीन टच में थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम इस इवेंट से बाहर हो गई थी। कैफ ने कहा कि संजू सैमसन इस विश्व कप के लिए तैयार थे, लेकिन उनका चयन नहीं किया गया जो एक बड़ी गलती थी। कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार था, लेकिन विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन नंबर 5 पोजीशन के लिए तैयार थे और वो कई साल से आइपीएल में खेल रहे हैं और राजस्थान रायल्स का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने साल 2022 के फाइनल में भी अपनी टीम का नेतृत्व किया था। 

    कैफ के मुताबिक संजू सैमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं और उनकी गेंदों पर चौके व छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं। सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी और जब टीम के दो-तीन विकेट गिर जाते हैं तब वो आते हैं और अटैक करते हैं। वो हर तरह के गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल सकते हैं और वो वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया और ये एक बहुत ही बड़ी गलती थी। आपको बता दें कि इस वक्त संजू सैमसन न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner