Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG: शुभमन गिल नहीं! माइकल वॉन ने भारत के उस बल्लेबाज को चुना जिसके मुरीद हैं बेन स्टोक्स

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहली दो पारियों में 134 और 118 रन बनाए और एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। हालांकि भारत यह मैच पांच विकेट से हार गया। इसके बावजूद पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इस पर इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तानों ने पंत की जमकर तारीफ की।

    Hero Image
    माइकल वॉन ने पंत की तारीफ की।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंत के 'पागलपन' के पीछे 'काफी विज्ञान' छिपा है। जिसकी तारीफ मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स भी करते हैं। वॉन ने एडम गिलक्रिस्ट के बाद 'नया चलन शुरू करने' के लिए पंत की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहली दो पारियों में 134 और 118 रन बनाए और एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। हालांकि, भारत यह मैच पांच विकेट से हार गया। इसके बावजूद पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

    वॉन ने पंत की जमकर की तारीफ

    स्टिक टू क्रिकेट शो के एपिसोड में वॉन ने कहा, जिस तरह से वह खेलते हैं, उसमें बहुत सारा विज्ञान है। आप देख सकते हैं कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो बेन स्टोक्स भी उनकी तारीफ करते हैं। मेरे लिए एडम गिलक्रिस्ट सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। लेकिन पंत ने एक नया चलन स्थापित किया है।

    धोनी से बताया बेहतर

    वॉन ने आगे कहा, मेरा मतलब है कि एमएस धोनी, वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार थे। आप सोचेंगे कि जिस तरह से वह खेलते हैं, पंत पूरी तरह से व्हाइट बॉल के खेल के अनुकूल होंगे और टेस्ट मैच के लिए उतने उपयुक्त नहीं होंगे, लेकिन उनका टेस्ट रिकॉर्ड उनके सफेद गेंद के रिकॉर्ड से कहीं बेहतर है।

    कुक ने भी की सराहना

    इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी पंत की सराहना करते हुए कहा कि उनके मुस्कुराते व्यवहार का मतलब यह नहीं है कि वह प्रतिस्पर्धी नहीं हैं या उनमें रनों की भूख नहीं है।

    बता दें कि पंत ने पहले ही भारत के सबसे महान टेस्ट विकेटकीपर होने का दावा पेश कर दिया है। उन्होंने 44 टेस्ट मैचों में 44.44 की औसत से 3200 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 विकेट शामिल हैं।

    भारत टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है और दूसरा टेस्ट 2 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। उप-कप्तान होने के नाते पंत भी टीम पर निरंतरता के साथ प्रभाव डालना चाहेंगे। भारत दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के बिना उतर सकता है।

    यह भी पढे़ं- ENG vs IND: 'आजा तेरी याद आई...', इंग्लैंड दौरे पर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की खल रही कमी, अगर टीम में होते तो नहीं होता बुरा हाल!