Move to Jagran APP

Ind vs Eng Test 'भारतीय टीम को खली विराट कोहली की कप्‍तानी की कमी', इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने 'रोहित ब्रिगेड' के जख्‍मों पर छिड़का नमक

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने हैदराबाद टेस्‍ट गंवाने वाली भारतीय टीम के जख्‍मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। वॉन ने कहा कि इंग्‍लैंड ने जब हैदराबाद में 190 की बढ़त को उतारने के बाद वापसी की तो रोहित शर्मा दूसरी पारी में स्विच ऑफ हो गए थे। वॉन ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्‍तानी की कमी खली।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Wed, 31 Jan 2024 12:30 PM (IST)Updated: Wed, 31 Jan 2024 12:30 PM (IST)
माइकल वॉन ने कहा कि अगर विराट कोहली कप्‍तान होते तो भारत पहला टेस्‍ट नहीं हारता

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि अगर भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) होते तो मेहमान टीम हैदराबाद में 190 रन से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी नहीं कर पाती। वॉन ने रोहित शर्मा की रणनीति और हिम्‍मत हारने पर सवाल खड़ा किया क्‍योंकि भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट में 28 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

loksabha election banner

बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को हैदराबाद टेस्‍ट में पहली पारी में केवल 246 रन पर ऑलआउट किया और फिर पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त बनाई थी। हालांकि, दूसरी पारी में ओली पोप (196) की उम्‍दा पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने जोरदार वापसी की और भारत के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्‍य रखा।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 28 रन से गंवा बैठी। ओली पोप जब निचले क्रम के बल्‍लेबाजों के साथ साझेदारी कर रहे थे, तब रोहित शर्मा की कप्‍तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे।

माइकल वॉन ने क्‍या कहा

टेस्‍ट क्रिकेट में भारत को शायद विराट कोहली की कप्‍तानी की काफी कमी खल रही है। विराट कोहली कप्‍तान होते तो भारतीय टीम हैदराबाद टेस्‍ट नहीं गंवाती। रोहित शर्मा लीजेंड और महान खिलाड़ी हैं। मगर मेरा मानना है कि वो पूरी तरह स्विच ऑफ हो गए थे।

बता दें कि भारतीय टीम किसी टेस्‍ट की पहली पारी में 100 रन से ज्‍यादा बढ़त हासिल करने के बाद पहली बार घरेलू जमीन पर टेस्‍ट मैच हारी है। ध्‍यान देने वाली बात है कि विराट कोहली की कप्‍तानी में भारत ने टेस्‍ट मैच में कभी विरोधी टीम को दूसरी पारी में 400 या ज्‍यादा रन बनाने नहीं दिए।

यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान का भारतीय टीम पर तगड़ा हमला, बोले- 'रोहित शर्मा का समय...'

रोहित-कोहली की कप्‍तानी का फर्क

याद दिला दें कि 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली ने कप्‍तानी छोड़ दी थी। यह खबर हैरान करने वाली थी क्‍योंकि विराट कोहली ने लाल गेंद क्रिकेट में बतौर कप्‍तान काफी सफलता हासिल की थी। कोहली ने अपने कार्यकाल में 31 टेस्‍ट में केवल दो मैच गंवाएं। रोहित शर्मा ने 7 टेस्‍ट में ही दो मुकाबले गंवा दिए हैं। 12 टेस्‍ट के बाद भारतीय टीम पहली बार घर में तीन मैचों में विजयी नहीं रही।

चोटिल खिलाड़‍ियों से चिंतित भारत

बहरहाल, भारतीय टीम की कोशिश 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्‍ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी। मगर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा अपने चोटिल खिलाड़‍ियों से चिंतित हैं। विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्‍ट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। फिर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होकर दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के सामने बड़ा संकट, रवींद्र जडेजा के पूरी सीरीज से बाहर होने की खबर आई सामने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.