Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा WTC खिताब साथ ही इंग्लैंड को दी इस बात की चेतावनी

    माइकल वॉन ने कहा कि ग्रीन पिच पर खेलने से इंग्लैंड को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन्हें इसके बाद एशेज खेलना है और इसकी तैयारी के लिए इंग्लिश टीम को ये सीखने की जरूरत है कि अच्छी पिचों पर कैसे खेला जाए और जीत हासिल की जाए।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 13 Jun 2021 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    भारत व न्यूजीलैंड के कप्तान विराट कोहली व केन विलियमसन (एपी फोटो)

    लंदन, प्रेट्र। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि, इस खिताब को भारत नहीं न्यूजीलैंड जीत सकता है। उनका मानना है कि, न्यूजीलैंड की टीम इस फाइनल मैच में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी उन्होंने कहा कि, भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं टीम इंडिया ने अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ ही प्रैक्टिस मैच खेले हैं, लेकिन इसमें उतनी प्रतिद्वंदिता नहीं थी साथी ही इसमें इनटेनसिटी की कमी भी नजर आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा माइकल वॉन ने भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में भी बात की। द टेलीग्राफ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड को भारत के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ग्रीन पिच तैयार करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि, भारत के खिलाफ ग्रीन पिच तैयार करके कुछ हासिल नहीं होना है। में टीम इंडिया के खिलाफ कभी भी ग्रीन पिच पर नहीं खेलना चाहूंगा भले ही उन्हें दो टेस्ट मैचों में जीत मिल जाए।

    इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि, ग्रीन पिच पर खेलने से इंग्लैंड को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन्हें इसके बाद एशेज खेलना है और इसकी तैयारी के लिए इंग्लिश टीम को ये सीखने की जरूरत है कि, अच्छी पिचों पर कैसे खेला जाए और जीत हासिल की जाए। उन्हें ऐसी पिच बनानी चाहिए जहां उन्हें मेहनत के दम पर जीत मिले। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, इंग्लैंड ने कीवी टीम के खिलाफ अपनी टीम में स्पिनर्स को जगह ना देकर बड़ी गलती है। पहले टेस्ट में तो आप बच गए, लेकिन दूसरे टेस्ट में स्थिति खराब हो गई। मुझे उम्मीद है कि, इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस तरह की गलती करने से बचेगा।