इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर पूरी जिंदगी मुफ्त में वाइन पिलाने का वादा किया था जोस बटलर को इस खिलाड़ी ने
world cup 2019 जोस बटलर के इस पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने वादा किया कि अगर वो टीम को खिताब दिलाते हैं तो वो उन्हें जीवन भर मुफ्त वाइन पिलाएंगे।
नई दिल्ली, जेएएन। ICC cricket world cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन पूरी तरह से सोशल मीडिया पर एक्टिव थे। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के चार विकेट 86 विकेट जल्दी गिर गए थे और टीम मुश्किल में लग रही थी। इसके बाद क्रीज पर बेन स्टोक्स और जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अपनी टीम के अहम साझेदारी की और जीत की दहलीज तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। जब ये दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त माइकल वॉन ने जोस बटलर के अपने ट्वीटर के माध्यम से एक वादा किया।
माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि अगर जोस बटलर ने इंग्लैंड को जीत दिला दी तो वो उन्हें पूरी जिंदगी मुफ्त में वाइन पिलाएंगे। वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कम ऑन जोस बटलर, मैं आपके लिए पूरी जिंदगी वाइन खरीदता रहूंगा अगर आपने हमारे लिए ये विश्व कप यहां से जीत लिया तो।
Come on @josbuttler .. I will buy you wine for life if you win us this from here .. #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 14, 2019
वॉन ने इंग्लैंड की टीम की जीत के बाद बेन स्टोक्स की जमकर प्रशंसा की और लिखा कि ये बेन के लिए स्पेशल मोमेंट है। उन्होंने क्या कहानी लिखी है। दोनों ने टीम को क्या वापसी दिलाई है। वो नहीं जानते कि उन्होंने किया किया है और आने वाले समय में वो खुद ही समझ जाएंगे कि इंग्लैंड के कितने युवा खिलाड़ी उनकी तरह से खेलना चाहेंगे।
Special mention to @benstokes38 .. What a story .. What a incredible comeback from adversity .. He won’t know yet but over the years will understand how many kids will be trying to play exactly like him .. #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 14, 2019
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने जरूर विश्व कप का खिताब पहली बार जीता पर उनकी ये जीत काफी विवादास्पद रही। पहले मैच टाई हुआ और उसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा। फिर मोस्ट बाउंड्रीज के आधार पर इंग्लैंड को जीत दे दी गई। इस मैच में एक गेंद पर छह रन अंपायर की तरफ से देने वाली घटना भी काफी चर्चा में रही। खैर जो कुछ भी हुआ आखिरकार इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी। वैसे आईसीसी के नियम पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे लेकर काफी कुछ कहा। कई लोगों ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से ज्यादा इस खिताब को जीतने की हकदार थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।